23 DECMONDAY2024 5:51:31 AM
Nari

नहीं है पार्लर जाने का समय तो इस्तेमाल करें ये 4 Facepack, लाएंगे चेहरे पर Instant Glow

  • Edited By palak,
  • Updated: 27 Dec, 2022 06:59 PM
नहीं है पार्लर जाने का समय तो इस्तेमाल करें ये 4 Facepack, लाएंगे चेहरे पर Instant Glow

सर्दियों में स्किन का खास ध्यान रखना पड़ता है नहीं तो ठंडी हवाओं के कारण त्वचा रुखी और बेजान हो जाती है। रुखी स्किन के कारण महिलाओं का ग्लो भी चला जाता है। ऐसे में अगर कोई फंक्शन आ जाए तो महिलाएं समस्या से राहत पाने के लिए पार्लर जाना ही पसंद करती हैं लेकिन ब्यूटी प्रोडक्ट्स त्वचा के लिए नुकसानदायक भी हो सकते हैं। ऐसे में आप स्किन पर कुछ घरेलू फेसपैक का इस्तेमाल करके इंस्टेंट निखार पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में...

शहद और केले से बना फेसपैक 

केले में पाए जाने वाले पोषक तत्व त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। वहीं शहद स्किन के लिए एक मॉइश्चराइजर के तौर पर काम करता है। अगर आप स्किन पर निखार पाना चाहते हैं तो इस फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

सामग्री 

पका हुआ केला - 2
शहद - 2 चम्मच 
क्रीम - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप एक बाउल में पका हुआ केला डालें। 
. इसे अच्छे से मैश कर लें। फिर इसमें शहद और क्रीम मिलाएं। 
. तीनों चीजों को अच्छे से फेंट लें। इसके बाद चेहरे पर लगाएं। 
. करीबन 15 मिनट के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें। 

मुहांसों के लिए टमाटर का फेसपैक 

अगर आपकी स्किन पर मुहांसे, ब्लैकहेड्स हैं तो आप त्वचा पर टमाटर से बना फेसपैक इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद माने जाते हैं।

सामग्री 

टमाटर का रस - 2-3 चम्मच 
शहद - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप एक कटोरी में टमाटर का रस डालें। 
. फिर इसमें शहद डालें। दोनों चीजों को मिक्स करके स्किन पर लगाएं। 
. 15-20 मिनट बाद स्किन को सादे पानी से धो लें। 
. चेहरे के मुहांसे दूर हो जाएंगे और ब्लैकहेड्स से भी राहत मिलेगी। 

चमकती स्किन के लिए पपीते का फेसपैक 

पपीते में विटामिन-ए काफी अच्छी मात्रा में पाया जाता है जो त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।

सामग्री 

पपीते के टुकड़े - 1 कप
नींबू का रस - 2 चम्मच 
शहद - 1 चम्मच 

PunjabKesari

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले पपीते के टुकड़ों को बाउल में डालें। 
. फिर इन्हें मैश करके पेस्ट बना लें। पेस्ट में नींबू का रस डालें। 
. नींबू का रस डालने के बाद इसमें शहद मिलाएं। 
. सारी चीजों को मिक्स करके पैक त्वचा पर लगाएं। 
. 15-20 मिनट बाद स्किन को सादे पानी से धो लें। 

 चंदन और बेसन का फेस पैक 

आप चंदन और बेसन से तैयार फेसपैक त्वचा पर लगा सकते हैं। 

सामग्री 

चंदन - 1 चम्मच 
बेसन - 1 चम्मच 

कैसे करें इस्तेमाल? 

. सबसे पहले आप एक बाउल में बेसन डालें। 
. फिर इसमें चंदर का पाउडर मिलाएं। 
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें। 
. तैयार पैक त्वचा पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं। 
. तय समय के बाद स्किन सादे पानी से धो लें। 

PunjabKesari

Related News