22 DECSUNDAY2024 11:14:54 PM
Nari

'उसने मेरे मुंह पर तकिया रखा और उस पर बैठ गया', एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने एक्ट्रेस का किया बुरा हाल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 07 Mar, 2023 06:32 PM

इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स कैमरे के सामने जितने खुश दिखाई देते हैं लेकिन रियल में आम इंसान की तरह इनकी लाइफ में भी काफी उथल-पुथल चल रही होती है और इस बात की भनक किसी को नहीं लगती। ऐसा ही कुछ हुआ साउथ की फेमस एक्ट्रेस के साथ। एक्ट्रेस के एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने उनकी बेरहमी से पिटाई की। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया पर किया। दरअसल, हम बात कर रहे है  साउथ एक्ट्रेस अनिका विजय विक्रमण की, जिन्होंने अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर की, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाए। अनिका की ऐसी हालत देखकर हर कोई जानना चाहता है कि आखिर उनकी ऐसी हालत कैसे हो गई।

PunjabKesari
शेयर की तस्वीरों में एक्ट्रेस के चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस ने पोस्ट कर कहा कि उनकी इस हालत का जिम्मेदार उनका एक्स ब्वॉयफ्रेंड है और अब वो उनकी फैमिली पर भी कीचड़ उछाल रहा है। अनिका ने अपने एक्स-ब्वॉयफ्रेंड अनूप पिल्लई पर मारपीट और शारीरिक शोषण के इल्जाम लगाए। अनिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में लिखा, 'मेरे साथ जो हुआ, उसे अतीत में छोड़े जाने के बावजूद मुझे लगातार फोन आ रहे हैं। मेरे परिवार पर लगातार कीचड़ उछाला जा रहा है।'

PunjabKesari
पोस्ट के साथ अनिका ने अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है और लिखा, यह तस्वीर उन्होंने एक्स-बॉयफ्रेंड द्वारा अटैक किए जाने से पहले क्लिक की थी। मैं अपना नया हेयरकट दिखाने को लेकर बहुत एक्साइटेड थी। एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं बदकिस्मती से अनूप पिल्लई नाम के एक शख्स को डेट कर रही थी। लेकिन उसने मुझे मेंटली और फिजिकली बहुत टॉर्चर किया। मैंने उसके जैसा आदमी आज तक नहीं देखा। इतना सबकुछ होने के बाद भी वह मुझे धमकी दे रहा है। मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि वह कभी ऐसा करेगा। जब पहली बार उसने मुझे पीटा तो हम चेन्नै में थे। तब वह मेरे पैरों पर गिर पड़ा और रोने लगा। मैं बेवकूफ थी जो उसे माफ कर दिया। दूसरी बार तब पीटा जब हम बेंगलुरू में थे। तब मैंने पुलिस में शिकायत की थी। लेकिन उसने पुलिसवालों को पैसे खिला दिए। उन्होंने हमसे आपस में मामला सुलझाने के लिए कहा। इससे उसे मुझे पर दोबारा अटैक करने की हिम्मत मिल गई।'

PunjabKesari
आगे अनिका ने लिखा है, 'मुझे वह बार-बार बहलाता-फुसलाता रहा। कई बार धोखा दिया और इसलिए मुझे उसे छोड़ना पड़ा। लेकिन वो मुझे छोड़ने को तैयार ही नहीं था। उसने मेरा फोन तोड़ दिया ताकि मैं शूट पर न जा सकूं। दो दिन पहले हैदराबाद शिफ्ट होने से पहले उसने मेरा फोन लॉक कर दिया। उसने फिर मुझ पर ताबड़तोड़ मुक्के बरसाए। मैं फोन मांगती रही और वो मेरे मुंह पर बैठ गया। मुझे ब्रोंकाइटिस है और मेरी सांस रुक गई। मेरी आवाज नहीं निकल रही थी। उसने मुझे तब छोड़ा जब मैं लगभग बेहोश हो गई। मुझे लगा कि वो मेरी जिंदगी की आखिरी रात होगी। जब मैं दूसरे कमरे में भागती तो वह दूसरी चाबी से लॉक खोल देता और अंदर आ जाता। बाहर भागती और सिक्योरिटी से मदद मांगती तो वो कुछ नहीं कर पाते थे। तब मैं रातभर बाथरूम में बैठकर रोती रहती थी। मेरे परिवार को अंदाजा भी नहीं था कि मुझ पर क्या बीत रही थी। मेरे कुछ दोस्तों ने भी मुझे धोखा दिया।' बता दें कि अनिका ने एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया, जिसमें वो अपने किए की माफी मांग रहा है।


 

Related News