![Fashion Tip: हर महिला के पास होनी चाहिए ये बेस्ट Sneaky Bras](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2021_2image_16_07_438530958branaripunjabkesari-ll.jpg)
गर्मी का मौसम दस्तक दे रहा है। इस उमस भरे मौसम में तंग कपड़े पहनने में बहुत परेशानी होती है। ऐसे में हल्के-फुलके और अरामदायक कपड़े पहनने का मन करते है। महिलाओं को तो गर्मी में ब्रा पहनने में बहुत परेशानी झेलनी पड़ती है लेकिन स्टाइल बनाएं रखाना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में आप अलग-अलग माैकाें के लिए डिफ्रेंट स्टाइल ब्रा पहन सकती हैं जो लुक काे तो बेहतर बनाएगा ही इसके अलावा आप कंफर्टेबल भी रहेंगी। आज हम आपकाे ऐसी ही कुछ डिफ्रेंट स्टाइल ब्रा के बारे में बताने जा रहे हैं, जाे हर लड़की के पास हाेनी जरूरी है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_48_303524046bra-1-naripunjab-kesari.jpg)
स्पोर्ट्स ब्राः अगर आप वर्क आउट करती हैं तो आपके पास स्पोर्ट्स ब्रा जरूर होनी चाहिए। यह आपके ब्रेस्ट को साधारण ब्रा से ज्यादा सहारा देगी और उनके आकारको बिगड़ने व इन्हें लटकने से बचाएगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_48_584559711bra-2naripunjab-kesari.jpg)
टी-शर्ट ब्रा: यह खासतौर पर टी-शर्ट के साथ पहनने के लिए बनाई गई है। जब आप कोई पतला या फिट कपड़ा पहनती हैं, तो यह ब्रेस्ट को दिखने से बचाता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_49_181196179bra-3-naripunjab-kesari.jpg)
नर्सिंग ब्राः यह उन महिलाओं के लिए है, जो अपने बच्चे को स्तनपान कराती हो। इसका कप फ्लैप्स से ढका हाेता है और जिस तरफ से स्तनपान करवाना हो उसे हटाकर बच्चे काे आसानी से दूध पिलाया जा सकता है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_49_470198783bra-4-naripunjab-kesari.jpg)
न्यूड ब्राः इस ब्रा की पट्टियां निकालकर इसे किसी भी तरह एडजस्ट किया जा सकता हैं। इसे ट्रांसपेरेंट ड्रेस के साथ बिना इन्नर के भी पहन सकते हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_50_054535474bra-5-naripunjab-kesari.jpg)
कंवर्टिबल ब्राः आप इस ब्रा को कई तरीकाें से पहन सकती हैं, जैसे कि रेसर बैक या स्ट्रैप्लेस। इसमें त्वचा के रंग या हल्के रंग की ब्रा ज्यादा उपयोगी होती है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_50_284033683bra-6-naripunjab-kesari.jpg)
डेमी ब्राः इस ब्रा के कप्स ऊपर से कटे होते हैं, जिससे ब्रेस्ट का ऊपरी भाग थोड़ा नज़र आता है और इसकी पट्टियां कंधे पर काफी दूरी पर होती हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_50_501538124bra-7-naripunjab-kesari.jpg)
स्ट्रैपलैस ब्राः ऑफ शोल्डर टॉप के लिए यह ब्रा बिल्कुल परफेक्ट है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/15_51_085562235bra-8-naripunjab-kesari.jpg)
बैकलैस ब्राः बैकलैस ड्रेस के लिए यह ब्रा परफेक्ट है। अधिकतर बैकलेस ब्रा की पट्टियां (straps) निकाली भी जा सकती है।