05 DECFRIDAY2025 4:46:26 PM
Nari

हरियाली तीज पर पहनें ट्रेंडिंग मांगटीका, पाएं ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लुक

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 10 Jul, 2025 02:34 PM
हरियाली तीज पर पहनें ट्रेंडिंग मांगटीका, पाएं ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लुक

नारी डेस्क: हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए बहुत खास होता है। इस दिन सभी महिलाएं पारंपरिक कपड़े पहनकर सजती-संवरती हैं और भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा करती हैं। ऐसे में हर महिला चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत और खास दिखे। लेकिन अगर मांगटीका न पहना जाए, तो पारंपरिक लुक अधूरा सा लगता है। मांगटीका सिर्फ माथे का गहना नहीं है, बल्कि यह चेहरे को एक रॉयल और ग्रेसफुल टच देता है। आजकल बाजार में कई तरह के सुंदर और ट्रेंडिंग मांग टीका डिजाइन्स उपलब्ध हैं, जो आपकी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ परफेक्ट लगते हैं। तो आइए जानें कुछ ऐसे स्टाइलिश और पारंपरिक मांगटीका डिजाइनों के बारे में, जिन्हें आप इस तीज पर पहन सकती हैं।

कुंदन मांगटीका – शाही और क्लासिक लुक के लिए

कुंदन ज्वेलरी हमेशा से ही राजसी और परंपरागत मानी जाती है। इसकी बारीक कारीगरी और चमक इसे खास बनाती है। कुंदन मांग टीका आपके माथे को निखारता है और चेहरे को एक शाही लुक देता है। अगर आप पारंपरिक और भारी लुक चाहती हैं, तो कुंदन डिजाइन वाला मांगटीका तीज पर पहनना एक बेहतरीन चुनाव होगा।

PunjabKesari

पोल्की मांग टीका – रॉयल फील के लिए परफेक्ट

पोल्की डिजाइन में अनकट हीरो की झिलमिलाहट होती है, जो किसी भी फेसकट को निखार देती है। यह मांग टीका दिखने में रिच और स्टाइलिश होता है, और किसी भी ट्रेडिशनल आउटफिट को एक नया लुक देता है। अगर आप तीज पर एक रॉयल अंदाज में दिखना चाहती हैं, तो पोल्की मांगटीका जरूर ट्राई करें।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: बनारसी साड़ी को पहनें नए अंदाज़ में, हर मौके पर पाएं रॉयल और ग्लैमरस लुक

मोती वाला मांगटीका – सौम्य और एलिगेंट लुक के लिए

मोतियों से बना मांगटीका एक सॉफ्ट और ग्रेसफुल लुक देता है। सफेद या ऑफ-व्हाइट मोतियों वाले डिज़ाइन लगभग हर रंग की साड़ी, लहंगे या सूट के साथ अच्छे लगते हैं। यह स्टाइल उन महिलाओं के लिए आदर्श है जो बहुत ज्यादा चमक-धमक न पसंद कर, फिर भी सुंदर और खास दिखना चाहती हैं।

PunjabKesari

झूमर स्टाइल मांगटीका – दुल्हन जैसा ग्लैमर

अगर आप चाहती हैं कि इस तीज पर आपका लुक सबसे हटकर और ग्लैमरस हो, तो झूमर स्टाइल मांगटीका एकदम परफेक्ट है। यह साइड से झूलने वाला डिज़ाइन होता है, जो न सिर्फ चेहरे को अलग अंदाज देता है बल्कि किसी दुल्हन की तरह एलिगेंस भी जोड़ता है। यह मांगटीका स्टाइल फोटोज में भी बहुत शानदार दिखता है।

PunjabKesari

मिनिमल डिजाइन मांगटीका – सिंपल लेकिन स्टाइलिश

जो महिलाएं हल्का-फुल्का गहना पसंद करती हैं या बहुत ज़्यादा गहनों में सहज महसूस नहीं करतीं, उनके लिए मिनिमल डिजाइन वाला मांगटीका सबसे अच्छा विकल्प है। छोटा, हल्का और प्यारा डिज़ाइन आपके लुक में एक स्वीट टच जोड़ता है। यह सिंपल आउटफिट्स के साथ भी बहुत अच्छा लगता है।

PunjabKesari

हरियाली तीज जैसे खास मौके पर जब आप हरे रंग के पारंपरिक कपड़े पहनती हैं, तो एक खूबसूरत मांगटीका आपके पूरे लुक को निखार देता है। चाहे आप भारी गहनों की शौकीन हों या सिंपल ज्वेलरी पसंद करें, आज के ट्रेंड में हर तरह का विकल्प मौजूद है। आपका स्टाइल चाहे जो भी हो, एक ट्रेंडी मांगटीका डिज़ाइन आपके चेहरे को खास आकर्षण देगा और तीज के त्योहार पर आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
 

Related News