23 DECMONDAY2024 7:36:56 AM
Nari

Viral Video: हाथी की दावत, दुकानदार को चकमा देकर खूब खाई पसंदीदा मिठाई

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 16 Jun, 2023 04:39 PM
Viral Video: हाथी की दावत, दुकानदार को चकमा देकर खूब खाई पसंदीदा मिठाई

हाथी एक ऐसा जीव है जाे विशालकाय होने के साथ- साथ बेहद समझदार भी है। यह इंसानों की तरह अपनी भावनाएं व्यक्त करते हैं, तभी तो इन्हें चंचल और नटखट भी कहा जाता है। इन दिनों एक हाथी का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको हैरानी भी होगी और हंसी भी आएगी। 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं अपनी भूख मिटाने के लिए एक विशालकाय हाथी मिठाई की दुकान में घुस जाता है। वह सीधा वहीं पहुंच जाता है जहां बहुत सारी मिठाइयां पड़ी है। हाथी को अपनी दुकान पर देख दुकानदार परेशान हो जाता है और उसे भगाने की हरसंभव कोशिश करता है। 

PunjabKesari
पर ये हाथी कहां मानने वाला था वह मिठाई वाले स्टॉल पर चला जाता है और एक के बाद एक कई मिठाई उठाकर खाने लगता है। जब तक दुकानदार उसे हटाता वह तब तक कई मिठाइयां चट कर गया। हालांकि अपना पेट भरने के बाद वह चुपचाप वहां से चला जाता है।

PunjabKesari
 यह नजारा गुवाहाटी के सतगांव क्षेत्र का बताया जा रहा है, यहां से अकसर हाथियों की वीडियो आती रहती है। लोगों का कहना है कि इस तरह का नजारा पहले कभी नहीं देखने को मिला। लोग इस वीडियो को लेकर अपनी- अपनी राय दे रहे हैं। 

Related News