21 NOVTHURSDAY2024 3:33:58 PM
Nari

जीत के बाद ट्रम्प ने तीसरी पत्नी पर लुटाया प्यार, जानिए 24 साल छाेटी मेलानिया पर कैसे आया डोनाल्ड पर दिल

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 06 Nov, 2024 03:15 PM
जीत के बाद ट्रम्प ने तीसरी पत्नी पर लुटाया प्यार, जानिए 24 साल छाेटी मेलानिया पर कैसे आया डोनाल्ड पर दिल

रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जीत की घोषणा करते हुए कहा,- "यह अमेरिकी लोगों के लिए एक शानदार जीत है, जो हमें अमेरिका को फिर से महान बनाने की अनुमति देगी" । इसके साथ ही उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपनी पत्नी मेलानिया ट्रम्प को दिया है। उन्होंने भरी  सभा में अपनी पत्नी को गले लगाते हुए उनका धन्यवाद किया।

PunjabKesari
डोनाल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा कन्वेंशन सेंटर में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मैं अमेरिका का 45वां राष्ट्रपति चुने जाने के बाद अब 47वां राष्ट्रपति चुने जाने के अत्यधिक सम्मान के लिए अमेरिकी जनता का शुक्रिया अदा करता हूं।'' इस दौरान उन्होंने साथ खड़ी  पूर्व प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप को गले लगाकर और चूमकर उनके चुनाव अभियान के दौरान उनका समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। अपने बच्चों को भी ट्रंप ने जीत का क्रेडिट दिया। 

PunjabKesari
मेलानिया ट्रंप  पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी हैं और 2017 से 2021 तक संयुक्त राज्य अमेरिका की प्रथम महिला रह चुकी हैं। उनका जन्म 26 अप्रैल 1970 को स्लोवेनिया (तब युगोस्लाविया का हिस्सा) में हुआ था। मेलानिया ने अपना करियर एक फैशन मॉडल के रूप में शुरू किया और विभिन्न बड़े फैशन ब्रांड्स के साथ काम किया। 1996 में वे न्यूयॉर्क चली गईं और यहीं उनकी मुलाकात डोनाल्ड ट्रंप से हुई। 

PunjabKesari
मेलानिया ने आर्किटेक्चर और डिज़ाइन की पढ़ाई की थी और बाद में मॉडलिंग को अपना करियर बनाया। तब मेलानिया 28 साल की थीं और डोनाल्ड ट्रंप 52 साल के थे।  दोनों की डेटिंग पांच साल से कुछ ज्यादा चली।  डोनाल्ड ट्रंप ने मेलानिया को 1.5 मिलियन डॉलर की कीमत वाली डायमंड रिंग के साथ प्रपोज किया और उनका ये अंदाज मेलानिया को बेहद आकर्षक लगा।

PunjabKesari
 मेलानिया और डोनाल्ड ट्रंप की शादी 2005 में हुई थी, वे ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं। इन दोनों का एक क्यूट सा बेटा है बेरन ट्रंप। बतौर प्रथम महिला, मेलानिया ने "बी बेस्ट" अभियान शुरू किया, जो बच्चों के स्वास्थ्य, ऑनलाइन सुरक्षा और नशे की समस्या पर ध्यान केंद्रित करता था। वह अपने सरल और शालीन अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल में कई सामाजिक मुद्दों पर कार्य किया।

Related News