
नारी डेस्क : बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनका कोई नया गाना नहीं बल्कि उनकी निजी जिंदगी को लेकर उड़ रही अफवाहें हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर नेहा के कुछ क्रिप्टिक पोस्ट सामने आने के बाद उनके और पति रोहनप्रीत सिंह के रिश्ते को लेकर तलाक की अटकलें तेज हो गईं, जिस पर अब नेहा ने खुलकर प्रतिक्रिया दी है।
ब्रेक के ऐलान से शुरू हुई अटकलें
दरअसल, नेहा कक्कड़ ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए यह जानकारी दी थी कि वह कुछ समय के लिए काम, जिम्मेदारियों और रिश्तों से दूरी बना रही हैं। उन्होंने पैपराजी और फैंस से यह भी अपील की थी कि उनकी निजता का सम्मान किया जाए और उन्हें कैमरे में कैद न किया जाए। हालांकि, ये पोस्ट कुछ समय बाद हटा लिए गए, लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका था। इन पोस्ट्स के बाद कई यूजर्स ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि नेहा और रोहनप्रीत के रिश्ते में सब कुछ ठीक नहीं है। देखते ही देखते ये अटकलें तलाक की अफवाहों तक पहुंच गईं।

अफवाहों पर नेहा का कड़ा रिएक्शन
तलाक की खबरों के फैलते ही नेहा कक्कड़ ने एक बार फिर सोशल मीडिया का सहारा लिया और पूरे मामले पर अपनी नाराजगी जाहिर की। नेहा ने साफ शब्दों में कहा कि लोग बिना वजह छोटी सी बात को बड़ा मुद्दा बना रहे हैं। उन्होंने अपील की कि उनके पति रोहनप्रीत सिंह और उनके परिवार को इन बातों में न घसीटा जाए। नेहा ने लिखा कि आज वह जो कुछ भी हैं, उसमें उनके पति और परिवार का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी नाराजगी किसी रिश्ते से नहीं, बल्कि कुछ लोगों और सिस्टम से है।
‘रिश्तों से नहीं, व्यवस्था से है नाराजगी’
नेहा कक्कड़ ने माना कि भावनाओं में बहकर सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट कई बार गलतफहमियों को जन्म दे देती हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स अक्सर छोटी सी बात को “राई का पहाड़” बना देते हैं और अब उन्होंने इससे सीख ली है। सिंगर ने यह भी एलान किया कि आगे से वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर सार्वजनिक मंच पर कम ही बात करेंगी। साथ ही उन्होंने फैंस को भरोसा दिलाया कि वह जल्द ही नए जोश और ऊर्जा के साथ अपने काम में वापसी करेंगी।

2020 में हुई थी शादी
गौरतलब है कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी साल 2020 में हुई थी। यह जोड़ी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी केमिस्ट्री और प्यार भरे पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहती है। नेहा कक्कड़ ने ‘दिलबर’, ‘आंख मारे’, ‘हौली हौली’ और ‘मोरनी बनके’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए हैं और वह म्यूजिक रियलिटी शोज में जज के तौर पर भी नजर आ चुकी हैं। नेहा की इस सफाई के बाद उम्मीद की जा रही है कि तलाक की अफवाहों पर अब विराम लगेगा और फैंस उन्हें एक बार फिर सिर्फ उनकी आवाज और संगीत के लिए याद रखेंगे।