17 JULTHURSDAY2025 11:02:24 AM
Nari

नवजात को मुंह में दबाकर कुत्ता बाहर आया... MP के महू में दिल दहला देने वाली घटना

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 08 Jun, 2025 03:45 PM
नवजात को मुंह में दबाकर कुत्ता बाहर आया... MP के महू में दिल दहला देने वाली घटना

नारी डेस्क: मध्य प्रदेश के महू शहर में एक बहुत ही दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना ने फिर से सरकारी अस्पताल की खराब व्यवस्था को उजागर कर दिया है। यहां एक नाबालिग लड़की अस्पताल के टॉयलेट में जाकर बच्चे को जन्म दिया और फिर बिना किसी को बताए वहां से चली गई। नवजात बच्चा टॉयलेट में पड़ा रहा जिसकी वजह से कुछ समय बाद आवारा कुत्ते उस नवजात के पास पहुंच गए और उसे खा गए।

अस्पताल प्रशासन की लापरवाही

इस पूरी घटना के दौरान अस्पताल का प्रशासन पूरी तरह से लापरवाह बना रहा। कोई भी इस बात का पता नहीं लगा पाया कि वह लड़की कौन थी और आखिर उसने बच्चे को जन्म देकर वहां क्यों छोड़ दिया। अस्पताल के कर्मचारी और स्टाफ इस मामले में पूरी तरह से नाकाम साबित हुए।

PunjabKesari

नाबालिग लड़की अस्पताल में कैसे आई?

जानकारी के अनुसार, 17 साल की एक नाबालिग लड़की शनिवार की रात लगभग 2 बजकर 15 मिनट पर पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची थी। इस लड़की ने ओपीडी (आउट पेशेंट डिपार्टमेंट) में पर्ची कटवाई और डॉक्टर से चेकअप कराया। डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन इसके बावजूद लड़की बिना किसी को बताए अस्पताल के शौचालय चली गई।

ये भी पढ़े: मुस्लिम परिवारों मनाई गई ईको फ्रेंडली बकरीद, केक पर बकरे की फोटो लगाकर दी कुर्बानी

नवजात बच्चे को जन्म देने के बाद लड़की फरार

लड़की ने अस्पताल के शौचालय में ही बच्चे को जन्म दिया और उसके बाद वह वहां से कहीं चली गई। अस्पताल के स्टाफ को इस बात की कोई खबर नहीं हुई कि शौचालय में नवजात बच्चा पड़ा है। सुबह लगभग 5 बजकर 30 मिनट पर घटना का पता चला जब एक आवारा कुत्ता शौचालय से नवजात बच्चे को मुंह में दबाकर बाहर लेकर आया। अस्पताल के कर्मचारी और स्टाफ ने कुत्ते से बच्चे को छुड़ाने की काफी कोशिश की, लेकिन कुत्ता नवजात बच्चे को छोड़ने को तैयार नहीं था और दौड़ता रहा।

PunjabKesari

नवजात बच्चा दो हिस्सों में मिला

अंत में जब कुत्ते को रोका गया तो नवजात बच्चे का शव दो हिस्सों में बरामद हुआ। यह पूरी घटना अस्पताल में सरकारी व्यवस्थाओं की खराबी और लापरवाही को दिखाती है।

Related News