कोरोनावायरस के कारण बहुत से लोग इससे जान गवा चुके है और जो लोग जान गवा रहे है उनके अंतिम समय में भी उनके परिवार वाले उन्हें कंधा नही दे रहे है। इसी का एक उदाहरण ग्रेटर नोएडा में देखने को मिला जहां एक मां ने अपने इकलौते बेटे को उसके कोरोना पॉजिटिव पिता के जनाजे को हाथ लगाने से रोक दिया इतना ही नही उसके जान पहचान में उसके धर्म के जितने भी लोग थे उन्होंने भी उसे कंधे नही दिया और आधा वक्त तो इसी में बीत गया कि पिता का संस्कार कौन करेगा?
इसके लिए पुलिस कर्मी आगे आए और उन्होंने आकर शव को सुपुर्द-ए-खाक किया। परिजनों के मना करने के बाद स्वास्थ्य अधिकारी ने शव को दबाने की जिम्मेदारी ली। पिता की मौत के बाद जब बेटे को अंतिम समय में पिता को हाथ लगाने के लिए कहा गया तो एक मां ने उसे रोक दिया ..इसी डर से कि कहीं वो अपना बेटा भी न खो दे। महिला ने कहा कि कोरोना ने उनके पति के जीवन को खत्म कर दिया लेकिन अब वो बच्चों को नही खोना चाहती।
वहीं इस पर बेटे का कहना था कि वे अपने पिता के अंतिम समय का सारा फर्ज अदा करना चाहते थे लेकिन मां के आंसूओं ने उन्हें रोक लिया।