27 DECFRIDAY2024 9:13:09 AM
Nari

DIY Rakhi: अपने हाथों से बनाएं भाई के लिए राखी, यहां देखें बेहतरीन Ideas

  • Edited By palak,
  • Updated: 29 Aug, 2023 06:18 PM
DIY Rakhi: अपने हाथों से बनाएं भाई के लिए राखी, यहां देखें बेहतरीन Ideas

इस बार राखी का त्योहार 30 और 31 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा। भाई के स्पेशल दिन को और भी खास बनाने के लिए बहनें अपने हाथों से राखी तैयार करती हैं। ऐसे में अगर आप भी इस बार भाई के लिए होममेड राखी बनाने की सोच रही हैं तो यहां से कुछ आइडियाज ले सकती हैं। आइए आपको बताते हैं कि घर में आप किस तरह से भाई के लिए राखी बना सकती हैं...

कपड़े की राखी  

रंग बिरंगे कपड़ों के साथ भाई के लिए आप राखी तैयार कर सकती हैं। 

सामग्री 

कैंची 
रंग बिरंगे कपड़े 
फैविकोल 
कॉर्डवोर्ड 
मार्कर

PunjabKesari

कैसे बनाएं?

. सबसे पहले हाथ की कलाई के अनुसार कॉर्डबोर्ड काट लें। 
. इसके बाद कपड़े को कॉर्ड बोर्ड के दोगुणी साइज में काट लें। 
. अब कॉर्ड बोर्ड पर ग्लू लगाकर ऊपर कपड़ा लगा दें और सूखने के लिए रख दें
. कपड़े पर मार्कर की मदद से डिजाइन बना लें। 
. डिजाइन की जगह आप कुछ नोट भी भाई के लिए कपड़े पर लिख सकती है। 
. किनारों पर ऊन लगा दें आपकी होममेड राखी बनकर तैयार है। 

पेपर की राखी 

चमकीले पेपर को लेकर आप उससे अच्छी राखी तैयार कर सकते हैं। 

सामग्री 

दो कलर के चमकीले पेपर्स 
धागा 
मोती 

PunjabKesari

कैसे बनाएं?

. सबसे पहले आप पेपर्स को एक शेप में काटकर आपस में गोलाकर शेप में जोड़ लें। 
. फिर बीच में मोती लगाएं।
. इसके बाद धागे के ऊपर तैयार किया हुआ फूल लगा दें। 
. आप चाहें तो इस तरह के छोटे-छोटे मोती भी धागे के ऊपर लगा सकते हैं। 

मोती वाली राखी 

मोतियों से बनी राखी आप भाई की कलाई में सजा सकती हैं। 

सामग्री 

सुई 
रंग बिरंगे रेशमी धागे 
जरी वाला धागा 
मोती 

PunjabKesari

कैसे बनाएं 

. सबसे पहले सुई के जरिए सारे मोती धागे में पिरो लें। 
. फिर किनारों पर जरी लगाएं। 
. इसके बाद  फिर से मोती पिरोकर गांठ बांध दें। 
. आपकी होममेड राखी बनकर तैयार है। 

ऊन की राखी 

हाथ से बुनी हुई ऊन की राखी आप भाई के लिए तैयार कर सकती हैं। ऊन का सिंपल फ्लावर बनाकर और उसमें ऐसे सिंपल व्हाइट मोती लगाकर हैंडमेड राखी भाई की कलाई में सजा सकती हैं। 

PunjabKesari
 

Related News