27 APRSATURDAY2024 5:13:05 PM
Nari

स्किन में शाइनिंग लाने का होममेड DIY मास्क!

  • Updated: 25 Jan, 2017 02:39 PM
स्किन में शाइनिंग लाने का होममेड DIY मास्क!

ब्यटी: लड़कियां सबसे ज्यादा ध्यान अपने चेहरे पर देती हैं। सुंदर और ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए कई लड़कियां न जाने कितने ब्यूटी ट्रीटमेंट का सहारा लेती हैं। जैसे- मेकअप, फैशियल, ब्लीच और क्लींजिंग। ऐसे में वह यह भूल जाती हैं कि घर में कुछ चीेजें ऐसी भी होती हैं जिसका इस्तेमाल करके आप ग्लोइंग और खूूूबसूरत चेहरा पा सकती हैं। इससे आप पैसों और समय दोनों की बचत कर सकती हैं। 

 

जरूरी सामान

- 3 चम्मच बेसन
- 1 चम्मच मलाई
- 1/2 कप दूध
- एक चुटकी

कैसे बनाएं

1. सबसे पहले एक कटोरे में बेसन, मलाई और दूध डाल लें।
2. अब इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स कर लें।
3. मिक्स करने के बाद इसमें हल्दी डालें और फिर इसे दोबारा से मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें।
4. पेस्ट तैयार करने के बाद इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह लगा लें।
5. 15 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।


ऐसा हफ्ते में एक बार करें। यह मास्क चेहरे को तो चमकदार बनाएंगा ही साथ-साथ यह चेहरे की डेड स्किन को भी खत्म करेगा। 

Related News