12 JANMONDAY2026 10:25:00 AM
Nari

'मेरा पति तो...' , शादी की फोटो डिलीट करने के बाद Divya Agarwal ने अब पोस्ट की स्टोरी

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 28 May, 2024 11:23 AM
'मेरा पति तो...' , शादी की फोटो डिलीट करने के बाद Divya Agarwal ने अब पोस्ट की स्टोरी

टीवी एक्ट्रेस दिव्य अग्रवाल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी शादी की फोटोजी डिलीट करके सनसनी मचा दी थी। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि एक्ट्रेस तलाक लेने वाली हैं। फैंस भी काफी हैरान थे कि शादी के महज 3 महीने बाद आखिर ऐसा क्या हो गया है? इसी बीच अब एक्ट्रेस ने इस मामले में अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने इंस्टा पर एक स्टोरी पोस्ट की है और बताया कि आखिरकार उनके पति क्या कर रहे हैं।

PunjabKesari

दिव्या ने तोड़ी तलाक की खबरों पर चुप्पी

एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैंने कभी शोर नहीं मचाया। ना मैंने कोई स्टोरी बनाई और ना ही कोई कमेंट किया। मैंने 2500 पोस्ट डिलीट किए, लेकिन फिर भी मीडिया को सिर्फ मेरी शादी की फोटोज को लेकर मुद्दा बनाना था। लोग मुझे जिस तरह देखते हैं और मुझसे उम्मीद करते हैं, वो न काफी फनी है।'

PunjabKesari

दोनों के बीच सब है ठीक

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि दोनों की बीच में सब कुछ ठीक है। वो लिखती हैं, मैंने हमेशा वही किया है जिसकी लोगों को मुझसे उम्मीद नहीं होती है और अब लोग मुझसे क्या उम्मीद कर रहे हैं बच्चे और तलाक। लेरिन अभी इनमें से कुछ भी नहीं हो रहा है। अब रिएलिटी में आते हैं तो मैं चाहती हूं कि मेरा पहला पिन पोस्ट वो होना चाहिए जिसके बारे में मैं चाहती हूं की लोग बात करें। भगवान की कृपा से मेरे पति मेरे बगल में खर्राटे मार रहे हैं।'

PunjabKesari

दिव्या की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस काफी रिलैक्स होंगे क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि दोनों अलग हो। खैर, बता दें कि दिव्या और अपूर्व ने कुछ समय की डेटिंग के बाद 20 फरवरी को शादी की थी। शादी के बाद दौरान दिव्या ने पेट कवर करने वाला लंबा ब्लॉज पहना था। वहीं, डांस करते हुए उन्होंने लूज कपड़े पहने थे, जिसके बाद लोग कहने लगे थें कि वो प्रेग्नेंट हैं। हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने सफाई देते हुए कहा था कि वो शादी के वक्त न जिम जा रही थीं, न ही डाइट पर ध्यान दे रही थीं इस वजह से उनका वजन बढ़ा हुआ था। 

Related News