25 JUNWEDNESDAY2025 7:57:26 AM
Nari

Dipika Kakar का फैशन ब्रांड DKI मुश्किल में, ग्राहकों ने बताई क्वालिटी बेहद खराब

  • Edited By PRARTHNA SHARMA,
  • Updated: 07 May, 2025 12:54 PM
Dipika Kakar का फैशन ब्रांड DKI मुश्किल में, ग्राहकों ने बताई क्वालिटी बेहद खराब

नारी डेस्क: टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपने फैशन ब्रांड DKI (दीपिका कक्कड़ इब्राहिम) को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन इस बार चर्चा की वजह कोई खुशी नहीं बल्कि चिंता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपिका का ये ड्रीम प्रोजेक्ट अब बंद होने के कगार पर है।

खुशी से शुरू किया था बिजनेस

कुछ महीने पहले ही दीपिका ने इस ब्रांड की शुरुआत की थी। उन्होंने और उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और यूट्यूब व्लॉग्स में DKI ब्रांड के लॉन्च पर खूब खुशी जाहिर की थी। यह उनके लिए एक बड़ा सपना था, जिसे उन्होंने मेहनत से शुरू किया।

ग्राहकों की शिकायतों ने बढ़ाई चिंता

हाल ही में DKI को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की शिकायतें सामने आई हैं। ग्राहकों ने खास तौर पर कपड़ों की क्वालिटी और डिजाइन को लेकर सवाल उठाए हैं।ग्राहकों का कहना है कि DKI के कपड़े बहुत सिंपल और साधारण हैं। कीमत के हिसाब से क्वालिटी बहुत खराब बताई जा रही है। कई यूजर्स का कहना है कि जिस कीमत में DKI का एक कपड़ा आता है, उसी कीमत में वे किसी दूसरे ब्रांड से दो अच्छे कपड़े खरीद सकते हैं। डिजाइन को लेकर भी आलोचना हो रही है। कुछ लोग कह रहे हैं कि DKI के कपड़ों के डिजाइन बेसिक और आउटडेटेड हैं। कई लोगों ने कहा कि ब्रांड में नयापन (इन्वोवेशन) की बहुत कमी है।

ब्रांडिंग में भी की गई थी कोशिश

दीपिका ने अपने ब्रांड की पहचान बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर फराह खान को DKI के कपड़े गिफ्ट किए थे। फराह खान ने इन कपड़ों को अपने यूट्यूब व्लॉग में प्रमोट भी किया था। लेकिन इसके बावजूद भी DKI को वह सफलता नहीं मिल पाई, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।

ये भी पढ़े: Operation Sindoor: ओवैसी ने की ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ, कहा – जय हिंद! आतंक नष्ट हो

क्या सच में बंद हो रहा है ब्रांड?

इन सभी शिकायतों और सोशल मीडिया पर आ रही प्रतिक्रियाओं के बाद, अब चर्चा है कि दीपिका का ये ब्रांड बंद हो सकता है। हालांकि, अभी तक दीपिका कक्कड़ या उनके पति शोएब इब्राहिम की तरफ से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

PunjabKesari

फैंस भी हो गए हैं कन्फ्यूज

क्योंकि इस खबर की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, इसलिए दीपिका और शोएब के फैंस भी इस खबर से कन्फ्यूजन में हैं। सभी लोग अब दीपिका की अगली प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं कि क्या वह अपने ब्रांड को लेकर कुछ कहेंगी या इसे बचाने के लिए कोई नया कदम उठाएंगी।

Related News