08 JULTUESDAY2025 7:25:34 AM
Nari

कैंसर सर्जरी के बाद Dipika Kakar आई कैमरे के सामने, अपना हाल बताते हुए रो पड़ी एक्ट्रेस

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 10 Jun, 2025 11:40 AM
कैंसर सर्जरी के बाद Dipika Kakar आई कैमरे के सामने, अपना हाल बताते हुए रो पड़ी एक्ट्रेस

नारी डेस्क:  ‘ससुराल सिमर का’ की सिमर यानी कि दीपिका कक्कड़ के लिए पिछले कुछ दिन काफी चुनौती भरे थे। हाल ही में उन्हें बेहद लंबी सर्जरी का सामना करना पड़ा, जिसके बाद वह बुरी तरह से टूट गई। टीवी एक्ट्रेस का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें उनके गले में पट्टी बंधी नजर आई और वह थोड़ी भावुक हो गई। उन्हें इस हालत में देख फैंस भी भावुक हो गए हैं। 
 

 दीपिका कक्कड़ की स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी हो चुकी है, जो 14 घंटे तक चली।शोएब इब्राहिम समय-समय पर अपनी बीवी की हेल्थ की अपडेट दे रहे हें। ऐसे में फैंस दीपिका को देखना चाहते थे, उनकी इच्छा पूरी करने के लिए एक्टर ने अपनी पत्नी का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में दीपिका अस्पताल में नजर आ रही हैं, इस दौरान अपने फैंस से बातचीत की और अपनी हेल्थ अपडेट दी। हालांकि दर्द उनकी आखों में साफ नजर आ रहा था।
 

दीपिका वीडियो में कहती है- “कुछ है नहीं कहने को। सर्जरी के बाद इमोशनल हो गई हूं। छोटी-छोटी बातों पर रोना आ रहा है। पहले ही बहुत इमोशनल थी और अब ज्यादा हो गई हूं। आप लोगों से बाद में आराम से बात करूंगी। आप लोगों ने बहुत दुआएं की उसके लिए बहुत-बहुत थैंक्यू। हॉस्पिटल में भी लोग मुझे बोलते थे कि मैम आपके ठीक हो जाओगे। दूसरे पेशेंट के रिलेटिव भी मुझे बोल रहे थे आपके लिए दुआ कर रहे हैं आप जल्दी ठीक हो जाओगे। मुझे खांसी हो गई थी जिस वजह से मेरे टांकों में दिक्कत हो रही थी टूटने की नौबत आ गई थी। बाकी अब ठीक है। आपके बाद में आराम से बात करूंगी।”
 

शोएब ने आगे कहा, “पहले डर था कि कहीं इन्फेक्शन न हो जाए। जिस वजह से डॉक्टर ने ना तो मुझे और ना ही बाकी परिवार में से किसी को दीपिका के पास जाने नहीं दिया था। जब वो डिस्चार्ज हो जाएंगी तो उनका काफी ख्याल रखना होगा। क्योंकि इन्फेक्शन होने के चांसेस हैं।शोएब ने भी अपने फैंस से दुआ करने के लिए धन्यवाद कहा। बेटे की फिकर करते हुए उन्होंने कहा कि अब वो भी ठीक है और परिवार के लोग उसका काफी ध्यान रख रहे हैं। 

Related News