03 NOVSUNDAY2024 1:05:39 AM
Nari

दिलीप कुमार के निधन से सदमे में धर्मेंद्र, बोले- मेरा तो भाई चला गया

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 07 Jul, 2021 12:36 PM
दिलीप कुमार के निधन से सदमे में धर्मेंद्र, बोले- मेरा तो भाई चला गया

बाॅलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है। दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उनके निधन से सायरा बानो पूरी तरह टूट गई हैं। वहीं दिलीप कुमार के दोस्त और एक्टर धर्मेंद्र भी इस खबर से सदमे में हैं। दिलीप कुमार की मौत की खबर सुनकर धर्मेंद्र इमोशनल हो गए। उन्होंने कहा कि उनका भाई चला गया। 

PunjabKesari

मेरा बेहद खास रिश्ता था- धर्मेंद्र

हाल ही में एक वेबसाइट से बात करते हुए धर्मेंद्र बेहद भावुक हो गए। उन्होंने कहा,'मैंने अभी यह बहुत बड़ा सदमा बर्दाशत किया है। मेरा तो भाई चला गया। उनके साथ मेरा बेहद खास रिश्ता था। मैं बहुत दुखी हूं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता।' 

PunjabKesari

एक्टर ने पुरानी यादों को फिर से ताजा किया। उन्होंने बताया, 'मैं उनसे मिलने जाता था या फिर फोन पर हालचाल पूछ लेता था। एक दिन यह घड़ी तो आनी थी। हम सब आज उनकी बातें कर रहे हैं। उनकी यादें हमारे साथ हमेशा रहेगी। वो बेहद याद आएंगे।' दिलीप कुमार संग अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए धर्मेंद्र कहते हैं, 'जब मैं पहली बार उनसे मिलना चाहता था तो लगा था कि मौन दिलीप कुमार से मुझे मिलवाएगा। फिर उनकी बहन ने मुझे उनसे मिलवाया। वो ऐसे मिलते थे जैसे अपने कोई सगा भाई हो।'

PunjabKesari

बता दें साल 1944 में दिलीप कुमार ने फिल्म 'ज्वार भाट्टा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। जिसके बाद उन्होंने 65 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। 'दीदार' और 'देवदास' जैसी फिल्मों में रोमांटिक हीरो की भूमिका निभाई जिसके लिए वह मशहूर हो गए इसी वजह से उन्हें ट्रेजेडी किंग भी कहा जाने लगा। फिल्मी सफर के बाद दिलीप कुमार राजनीति में भी गए, वह सांसद भी बने। यह जानकर हैरानी होगी कि द‍िलीप कुमार अपने जमाने के सबसे अधिक फीस लेने वाले इकलौते एक्‍टर थे। 

Related News