भारत में अलग- अलग धर्म व संस्कृति के लोग रहते हैं। इनमें से राजस्थान के लोग रंग- बिरंगी संस्कृति व कलाओं से जाने जाते हैं। ऐसे में इनकी पूरी दुनिया में एक अलग ही पहचान है। यहां के लोगों द्वारा की हस्तकला पर उनके शहर की झलख दिखाई देती है। ऐसे में अगर आप अपने घर के ड्राइंग रूम को कुछ अलग और कलरफुल तरीके से सजाना चाहते हैं तो आप इसके लिए राजस्थानी हैंडीक्राफ्ट को चुन सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको कुछ खास राजस्थानी स्पेशल हैंडीक्राफ्ट दिखाते हैं। ताकि आप इनमें से आइडिया लेकर अपने ड्राइंगस रूप को शाही लुक दे सकेंगे।
आप अपने टेबल पर शोपपीस रखकर सजा सकते हैं।
घर की दीवारों या मेन गेट पर सुंदर व कलरफूल हाथी और घंटियों से तैयार लटकरन को लगा कर अपने घर की खूबसूरती पर चार-चांद लगा सकते हैं।
ड्राइग रूप में टेबल के ऊपर कलरफुल ड्राइफ्रूट्स कंटेनर या सेट रख सकते है।
रॉयल लुक देते हुए की होल्डर को दीवार पर तस्वीर के तौर पर सजा सकते हैं।
रंग- बिरंगे कलर से सजा टेबल आपके ड्राइंग रूम की शोभा बढ़ाने का काम करेगा, जो हाथी की शेप का बना हो।
आप कुछ राजस्थानी पहरावे के बढ़ावा देते हुए आदमियों के स्टैचु से अपने ड्राइंग रूप को सुंदर व आकर्षित बना सकते हैं।
दीवारों पर सजी डिफरेंट स्टाइल की घडी भी देखने में सुंदर लगेगी।