टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी ने भले ही छोटे पर्दे से दूरी बना ली है लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन वह फैंस के साथ नए-नए अपडेट्स शेयर करती रहती हैं। इसके अलावा देबिना का यूट्यूब चैनल भी है यहां पर वह फैंस के साथ अपने मदरहुड और डेली रुटीन से जुड़े किस्से शेयर करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसको सुनकर फैंस काफी शॉक्ड हो गए हैं। देबिना बनर्जी इन्फ्लुएंजा नामक वायरस से संक्रमित हो गई हैं। तो चलिए आपको बताते हैं आखिर एक्ट्रेस को यह बीमारी कैसे हुई...
चेकअप करवाने के बाद चला पता
एक्ट्रेस हाल ही में अपनी फैमिली के साथ श्रीलंका ट्रिप पर गई थी यहां से वापस आने के बाद वह कुछ दिनों से बीमार चल रही थी। देबिना ने अपना चेकअप करवाया तो उन्हें इस बात का पता चला कि वह बीमारी से संक्रमित है। लेकिन उनके पति गुरुमीत चौधरी और उनकी दोनों बेटियां लियाना और दिविशा संक्रमण की चपेट में नहीं हैं। आपको बता दें कि एक्ट्रेस अब रिकवर कर रही हैं
देबिना ने खुद दी फैंस को खबर
देबिना ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए फैंस को अपने संक्रमित होने की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने लिखा कि - 'इंफ्लुएंजा वायरस से संक्रमित हो गई हूं। अपने बच्चों से दूर रह रही हूं, मदरहुड आसान नहीं है। लक्षण फीवर और कफ हैं।' इसके अलावा देबिना के स्पोकपर्सन ने बात करते हुए बताया कि - 'मैं बताना चाहता हूं कि देबिना ठीक हो रही हैं वह अच्छे से एहतियात बरत रही हैं और हैल्दी खाना खा रही हैं अपने बच्चों से दूर रहकर उनकी देखभाल कर रही है और वह जल्द ही ठीक होकर वापस फिर से लौटेंगी।'
हाल ही में ट्रिप से आई थी वापस
आपको बता दें कि एक्ट्रेस अपने पति, बेटियों और मां के साथ श्रीलंका ट्रिप पर गई थी। देबिना का उनकी बेटियों के साथ यह पहला इंटरनेशनल ट्रिप था। इस दौरान उन्होंने काफी मस्ती भी की जिसकी हर अपडेट्स उन्होंने अपने ब्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ शेयर की है। फैंस फिल्हाल एक्ट्रेस के जल्द ही ठीक होने की कामना कर रहे हैं।