नारी डेस्क: टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। उनकी दो शादियां हुईं, लेकिन दुर्भाग्यवश दोनों ही सफल नहीं रहीं। हाल ही में दलजीत ने अपने पहले पति शालीन भनोट और अपनी टूटी शादियों को लेकर दिल खोलकर बातें कीं।
शालीन भनोट से शादी और तलाक पर दलजीत का बयान
दलजीत कौर ने बताया कि उनका और शालीन भनोट का रिश्ता "कुल वधू" और "नच बलिए" के दौरान शुरू हुआ। रोमांस इतनी तेजी से आगे बढ़ा कि उन्होंने "नच बलिए" जीतने के कुछ ही महीनों बाद शादी कर ली। लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है कि शादी से पहले उन्होंने शालीन को बेहतर तरीके से समझने की कोशिश नहीं की।
पहली शादी के टूटने ने दलजीत को भावनात्मक रूप से बहुत प्रभावित किया। उन्होंने कहा, "मैं 2-3 साल तक इस बात को स्वीकार ही नहीं कर पाई कि मेरी शादी टूट चुकी है। 'तलाक' शब्द मेरे लिए असहनीय था। मैं अक्सर टूट जाती और रोती। उस वक्त मेरा बेटा जायडन सिर्फ नवजात था। यह दौर मेरे लिए बेहद कठिन था।"
बेटे जायडन के साथ पिता का रिश्ता
दलजीत ने बताया कि तलाक के बाद, बीते नौ सालों में शालीन अपने बेटे जायडन की जिंदगी में बस छिटपुट रूप से शामिल रहे। उन्होंने कहा, "मैंने कभी भी बाप-बेटे को मिलने से रोका नहीं, क्योंकि जायडन की भलाई मेरे लिए सबसे अहम है। लेकिन अगर आज शालीन से जायडन की उम्र पूछी जाए, तो शायद उन्हें नहीं पता होगा।"
दूसरी शादी और उसका अंत
अपने बेटे की जिंदगी में पिता की कमी को दूर करने के लिए दलजीत ने दोबारा शादी करने का फैसला किया। उन्होंने केन्या बेस्ड निखिल पटेल से शादी की, जो जायडन के पिता की भूमिका निभाने के लिए तैयार थे। दलजीत ने कहा, "जायडन दूसरी शादी को लेकर बहुत उत्साहित था, क्योंकि उसे पिता की कमी महसूस होती थी। खासकर फादर्स डे जैसे मौकों पर उसकी तड़प देखकर मेरा दिल टूट जाता था। ऐसा लगता था जैसे मैंने उसे कहीं न कहीं फेल कर दिया।"
हालांकि, निखिल पटेल संग उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई।
जीवन की नई शुरुआत
अब दलजीत कौर अपनी जिंदगी को नए सिरे से शुरू करने पर ध्यान दे रही हैं। वह अपने बेटे जायडन की परवरिश को अपनी प्राथमिकता मानती हैं। उन्होंने कहा, "कोई भी बच्चा ऐसी परिस्थितियों से गुजरने का हकदार नहीं है। जायडन को सुरक्षित रखना मेरी पहली जिम्मेदारी थी और आगे भी यही रहेगी।"
दलजीत अब अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में संतुलन बनाते हुए अपने बेटे के बेहतर भविष्य के लिए काम कर रही हैं।