20 APRSATURDAY2024 10:11:05 AM
Nari

साबुन की जगह ट्राई करें दादी नानी के ये उबटन, कुछ ही दिनों में दिखेगा निखार

  • Edited By neetu,
  • Updated: 11 Jun, 2021 09:59 AM
साबुन की जगह ट्राई करें दादी नानी के ये उबटन, कुछ ही दिनों में दिखेगा निखार

सुंदरता को बरकरार रखने के लिए लड़कियां महंगे से महंगा साबुन व बॉडीवॉश का इस्तेमाल करती है।  मगर बात पुराने जमाने की करें तो उस समय महिलाओं अपनी सुंदरता को निखराने के लिए घर पर नेचुरल चीजों से तैयार उबटन लगाती थी। इससे स्किन की गहराई से सफाई होकर त्वचा संबंधी समस्याएं दूर होती है। ऐसे में स्किन साफ, निखरी, मुलायम व जवां नजर आती है। साथ ही साइड इफेक्ट होने का खतरा नहीं रहता है। चलिए आज हम आपको दादी-नानी स्पेशल कुछ होममेड उबटन बनाने व इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं। 

बेसन, दूध उबटन

इसके लिए बेसन, कच्चा दूध और चुटकीभर हल्दी मिलाकर चेहरे, गर्दन, हाथों-पैरों व पूरे शरीर पर लगाएं। इससे स्किन गहराई से पोषित होगी। त्वचा संबंधी समस्याएं दूर होकर स्किन साफ, निखरी, मुलायम व जवां नजर आएगी।

PunjabKesari

पीली सरसों व हल्दी उबटन

पीली सरसों को पीसकर उसमें चुटकीभर हल्दी, गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बनाएं।‌‌ तैयार मिश्रण को चेहरे, गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों पर लगाकर 5 मसाज करें। बाद में नहा लें। इसमें डेड स्किन सेल्स साफ होंगे। त्वचा का रूखापन वह रंगत निखारने में मिलेगी।

शहद और नींबू उबटन

शहद और नींबू में ब्लीचिंग गुण होने है। यह त्वचा को गहराई पोषित करके डेड स्किन सेल्स साफ करता है। चेहरे पर पड़े दाग-धब्बे, कील-मुंहासे, झाइयां, काले घेरे आदि साफ होने से मदद मिलती है। इसके लिए शहद में उससे आधा नींबू का रस मिलाकर चेहरे, गर्दन व शरीर के अन्य हिस्सों पर लगाएं। 5-10 मिनट के बाद नहा लें।

PunjabKesari

गुलाब और कच्चा दूध उबटन

इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को पीस कर इसमें दूध मिलाएं। तैयार उबटन से 5 मिनट तक बॉडी मसाज करें।  बाद में नहा लें। इससे कुछ ही दिनों में आपकी त्वचा में निखार आएगा। स्किन साफ, निखरी, मुलायम व जवां नजर आएंगी।

मसूर दाल और दूध 

मसूर दाल और दूध में मौजूद गुण स्किन की गहराई से सफाई करेंगे। ऐसे में डेड स्किन सेल्स साफ होकर त्वचा साफ, निखरी, मुलायम व जवां नजर आएगी। इसके लिए मसूर दाल को दूध में 2-3 घंटों तक भिगोएं।‌‌ फिर इसे पीस लें। तैयार उबटन को चेहरे के साथ पूरी बॉडी पर स्क्रब करते हुए लगाएं।‌‌ 5 मिनट तक स्क्रबिंग या मसाज करके नहा लें। 

 

Related News