शादी-विवाह के शुभ कार्य की शुरूआत मेहमानों में निमंत्रण कार्ड (Invitation Card) भेजकर की जाती है। शादी की तारीख पक्की होने के बाद सबसे पहले कार्ड ही छपवाएं जाते है, ताकि लोगों को पहले ही इनविटेशन दिया जा सकें। पहले के समय में लोग पुराने सैंपल देखकर ही शादी का कार्ड पसंद कर लेते थे लेकिन मॉडर्न समय के साथ वैडिंग कार्ड का स्टाइल भी मॉडर्न होता जा रहा है।
आज हम आपको 2018 के कुछ ऐसे मॉडर्न कार्ड डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं, जिनका 2019 में भी क्रेज देखने को मिल रहा है। चलिए आपको दिखाते हैं कुछ मॉडर्न व यूनिक कार्ड डिजाइन्स आइडियाज।
Picture Credit: Customizing Creativity
कैरीकेचर्स इनविटेशन
कैरीकेचर्स (Caricatures) इनविटेशन का क्रेज भी 2018 में खूब देखने को मिला था। हास्य चित्र से सजे कार्ड डिजाइन्स को लोग इस साल भी काफी पसंद कर रहे हैं। इस थीम के कार्ड में दूल्हा-दुल्हन की तस्वीर को कार्टून स्टाइल में बड़ी खूबसूरती के साथ लगाया जाता है।
Picture Credit: @Shaillyajjar
Picture Credit: Turmerk Ink
क्रॉसवर्ड कार्ड डिजाइन्स
अगर आप कुछ डिफरेंट कार्ड डिजाइन्स बनवाना चाहते हैं तो क्रॉसवर्ड (Crossword) कार्ड डिजाइन आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
Picture Credit: Akanksha Negi Invitation
Itinerary Style Invite
अगर आप कार्ड को ट्रैडिशनल टच देना चाहते हैं तो आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट आइडिया है।
Burned Effect To Invite
इनविटेशन कार्ड को अलग दिखाने के लिए आप उसमें बर्न यानि हल्चा जला हुआ इफैक्ट भी दे सकते हैं।
Gift a Keepsake Along With Card
आजकल इस स्टाइल के वैडिंग कार्ड भी लोगों को खूब पसंद आते हैं। इसमें डिफरैंट स्टाइल बॉक्स कार्ड के साथ ही गिफ्ट भी अटैच होता है।
पहेली स्टाइल इनवाइट (Puzzle Invite)
अगर आप अपने कार्ड को ओर भी ज्यादा क्रिएटिव बनाना चाहते है तो इस तरह डिजाइन भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
Picture Credit: Kaahaz
मिरर इनविटेशन कार्ड (Hand Mirror As Invite)
आप अपने शादी के कार्ड को स्पैशल बनाने के लिए कपल थीम कार्ड भी बनवा सकते हैं।
Picture Credit: Web me good
लेजर कट बॉक्स (Laser Cut Boxes Invite)
लेजर कट बॉक्स इनविटेशन कार्ड नया ट्रेंड और कॉन्सेप्ट है. जो लोगों का ध्यान झट से आकर्षित कर रहा है।
Florals With Embellished Invite
अगर आपकी शादी की थीम रस्टिक है तो कोई अच्छा सा इन्नोवेटिव आइडिया ट्राई करें। इसके लिए आप फ्लोरल डिजाइन्स के यह कार्ड डिजाइन भी चुन सकते हैं।
एक्रिलिक कार्ड विद वॉटर कलर (Acrylic Watercolours Cards)
ट्रांसपेरिट कार्ड का यह डिजाइन भी 2018 में काफी ट्रेंड में रहा लेकिन अगर आप 2019 में शादी कर रहे हैं तो भी इस तरह के डिजाइन्स चूज कर सकते हैं।