23 DECMONDAY2024 4:16:25 AM
Nari

CoronaVirus: कनिका की चौथी रिपॉर्ट भी आई पॉजिटिव, चिंतित हुआ परिवार

  • Edited By Vandana,
  • Updated: 29 Mar, 2020 03:04 PM
CoronaVirus: कनिका की चौथी रिपॉर्ट भी आई पॉजिटिव, चिंतित हुआ परिवार

कनिका कपूर को अपनी एक लापरवाही आज बहुत मंहगी पड़ गई है, हाल ही में उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। उनका चौथा मेडिकल टेस्ट हुआ है जो कि पॉजिटिव आया है। इससे पहला उनका तीसरा टेस्ट भी पॉजिटिव आया था खबरों के मुताबिक कनिका कपूर इन दिनों लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में भर्ती हैं। इस चौथी रिपोर्ट से उनका परिवार काफी परेशान है 20 मार्च से अस्पताल में भर्ती हुई कनिका की सेहत में इतना कुछ असर नही नजर आ रहा है और इसका अंदाजा हम उनकी रिपॉर्टस देख कर लगा सकते है। 

Bollywood's first Covid-19 case: Singer Kanika Kapoor tests ...

बता दें कि कनिका कपूर के अलावा उनके संपर्क में आए 262 लोगों में से 60 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आई है लेकिन कनिका की इस तबीयत की चिंता अब बढ़ने लगी है। कनिका एक यंग बल्ड है जिसकी वजह से उनमें तो इस वायरस से लड़ने की ज्यादा पावर होनी चाहिए लेकिन उनकी रिपॉर्टस हर बार ती तरह पॉजिटिव ही आ रही है। 
 

Related News