27 DECFRIDAY2024 12:38:08 AM
Nari

कोरोना के बढ़ते केस ने तोड़े रिकाॅर्ड, 24 घंटे में सामने आए 4 लाख से ज्यादा मामले

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 06 May, 2021 10:18 AM
कोरोना के बढ़ते केस ने तोड़े रिकाॅर्ड, 24 घंटे में सामने आए 4 लाख से ज्यादा मामले

भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों ने रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 4,12,262 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,980 लोगों की इस संक्रमण की वजह से मौत हुई है। देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या दो करोड़ के पार पहुंच गई है। 

PunjabKesari

वहीं 24 घंटे में उपचार के दौरान 3,29,113 लोग ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश में संक्रमण की कुल संख्या बढ़कर 2,10,77,410 हो गई है। अब तक इस महामारी से 1,72,80,844 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि देश भर में कोरोना से 4,12,262 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में एक्टिव केस की संख्या  35,66,398 है। अब तक 16,25,13,339 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 

PunjabKesari

दिल्ली में कोरोना से होने वाले मौतों में आई कमी 

बता दें दिल्ली में पिछले 9 दिनों में पॉजिटिविटी रेट में कमी आई है। हालांकि बीच में मामले बढ़ भी रहे हैं। बात करें बीते दो दिनों की तो दिल्ली में कोरोना के चलते हो रही मौतों मेंकमी आई है। 

Related News