24 NOVSUNDAY2024 12:45:32 PM
Nari

बोल उठेगा कोना-कोना, स्मार्ट तरीके से करें Corner Decoration

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 05 Jun, 2021 05:26 PM
बोल उठेगा कोना-कोना, स्मार्ट तरीके से करें Corner Decoration

लोग घर सजाने के लिए स्टाइलिश फर्नीचर से लेकर महंगे शो-पीस खरीद लेते हैं लेकिन बात जब कार्नर की हो तो उन्हें समझ नहीं आता कि क्या करें। कॉर्नर घर की वो छोटी-सी जगह होती है, जिसे अगर सही तरीके से ना सजाया जाए तो पूरे कमरे की रौनक खराब हो जाती है। जबकि आप चाहे तो इसे स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करके डैकोरेशन के लिए यूजफुल भी बना सकते हैं। यहां हम आपको कॉर्नर डैकोरेशन के कुछ आइडियाज देंगे, जिससे इंस्पिरेशन लेकर आप भी अपनी घर की सजावट कर सकते हैं।

PunjabKesari

अक्सर लोग कॉर्नर लाइट्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते लेकिन यहां लगे लैंप कमरे की रौनक बढ़ाते हैं।

PunjabKesari

आप चाहे तो कॉर्नर एरिया में बच्चों के लिए रीडिंग स्पॉट बना सकते हैं।

PunjabKesari

शेल्फ, सोफा या फिर चेयर लगाकर भी कॉर्नर एरिया को यूजफुल बना सकते हैं।

PunjabKesari

कॉर्नर का स्मार्ट इस्तेमाल करने के लिए हैंगिंग चेयर का ऑप्शन भी बढ़िया है।

PunjabKesari

खाली कॉर्नर को यूज करने के लिए आप प्लांट्स भी लगा सकते हैं।

PunjabKesari

कॉर्नर के हिसाब से रेडीमेड शेल्फ बनवाकर उसपर शो-पीस रख सकते हैं।

PunjabKesari

आप चाहें तो कॉर्नर का इस्तेमाल बुकशेल्फ बनवाने के लिए भी कर सकते हैं।

PunjabKesari

फोटो फ्रेम से भी आप कॉर्नर की डैकोरेशन कर सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related News