20 APRSATURDAY2024 5:47:49 AM
Nari

कुकर की सीटी बाहर निकाल देती है खाना तो फॉलो करें ये Kitchen Hacks, प्रॉब्लम हो जाएगी दूर

  • Edited By Charanjeet Kaur,
  • Updated: 12 Mar, 2023 04:23 PM
कुकर की सीटी बाहर निकाल देती है खाना तो फॉलो करें ये Kitchen Hacks, प्रॉब्लम हो जाएगी दूर

ज्यादातर महिलाएं समय बचाने के लिए कुकर में खाना बनाना पसंद करती है। इसमें खाना पकता तो जल्दी है ही साथ ही टेस्टी भी बनता है। लेकिन कई महिलाओं की शिकायत रहती है कि कुकर जब सीटी मारता है तो साथ ही खाना भी बाहर निकलने लगता है। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो आप इन किचन हैक्स को अपना कर समस्या से छूटकारा पा सकती हैं...

पानी की मात्रा का रखें ख्याल
अगर आप दाल या चावल बनाते समय उसमें पानी की मात्रा ज्यादा कर देती हैं तो भी सीटी आते ही कुकर से पानी बाहर निकलने लगता है। ऐसे में खाना पकाते समय पानी की मात्रा का ध्यान जरुर रखें।

PunjabKesari

कुकर की रबर चेक करें

कई बार कुकर की रबड़ खराब या कटी होती है जिसके चलते खाना बाहर निकलने लगता है। ऐसे में कुकर में कुछ भी बनाने से पहले उसरी रबड़ की जांच जरुर कर लें। अगर रबड़ ठीक हैं और फिर भी पानी निकल रहा हो तो कुकर के ढक्कन के किनारों पर तेल लगा लें। इस उपाय को आजमाने से पानी बाहर नहीं आएगा।

PunjabKesari

कुकर की सीटी करें अच्छी तरह साफ

कुकर में सूप या कोई भी पानी वाली चीज पकाते समय सबसे पहले कुकर की सीटी निकालकर अच्छी तरह से साफ कर लें। सीटी में कुछ फंसे होने की वजह से अकसर भाप नहीं बन पाती है, जो कुकर से पानी निकलने का कारण बनता है।
 

Related News