22 NOVFRIDAY2024 1:56:06 PM
Nari

गर्मियों में कैसा हो पर्दे का कलर और फैब्रिक?

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 24 Mar, 2021 02:45 PM
गर्मियों में कैसा हो पर्दे का कलर और फैब्रिक?

गर्मियों का मौसम शुरू होते ही लाइफस्टाइल से लेकर कपड़े, यहां तक कि घर की सजावट भी बदल जाती है। अक्सर लोग गर्मियों में घर की सजावट बदलने का काम पर्दों से करते हैं। पर्दे ना सिर्फ सजावट में काम आते हैं बल्कि इनका सही रंग और फैब्रिक घर को ठंडा रखने में भी मददगार है।

PunjabKesari

PunjabKesari

गर्मियों के लिए कैसा हो फैब्रिक

गर्मियों के लिए ब्लॉकआउट पर्दे सही ऑप्शन है क्योंकि जब ये बंद होते हैं तो कमरा ठंडा हो जाता है। साथ ही इस मौसम में लिनेन और लाइट वेट सिल्क फैब्रिक्स भी सही रहते हैं। अगर आपको प्राइवेसी की टेंशन नहीं है तो आप नेट वाले पर्दे भी चुन सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

गर्मियों में कैसा हो पर्दों का कलर?

वहीं कलर की बात करें तो गर्मियों में पर्दों का रंग ज्यादा डार्क नहीं होना चाहिए क्योंकीि वो आंखों को काफी चुभते है। गर्मियों में पैस्टल, गुलाबी, पीला, लेमन ग्रीन, ऑलिव, ग्रे, स्काई ब्‍लू जैसे रंग ठंडक का एहसास करवाएंगे इसलिए यह बिल्कुल सही ऑप्शन है।

PunjabKesari

PunjabKesari

दीवारों के हिसाब से कैसा हो पर्दों का रंग?

पर्दे लगाते समय इस बाद का ध्यान रखें कि पर्दे उनसे मेल खाते हो। अगर आपकी दीवार का रंग गहरा है तो आप उसी का लाइट शेड्स पर्दों के लिए चुन सकते हैं। इससे कमरे में गर्मी का एहसास कम होगा।

PunjabKesari

PunjabKesari

प्रिंट का भी रखें ध्यान

रंग , फैब्रिक के साथ इस बार का भी ध्यान रखें कि पर्दों का प्रिंट मौसम के अनुकूल हो। इस मौसम के लिए फ्लोरल, पत्तियां, कलरफुल प्रिंट वाले कर्टन्स चुनें।

PunjabKesari

बच्चों के कमरे के लिए आप तरह के प्रिंट वाले पर्दे चुन सकते हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

टर्किश और व्हाइट कलर कॉम्बिनेशन भी आपके घर को कूल लुक देगा।

PunjabKesari

Related News