22 NOVFRIDAY2024 10:08:42 AM
Nari

दिल्ली सीएम का ऐलान: 2 महीने मिलेगा मुफ्त राशन, ऑटो-टैक्सी चालकों को मिलेगी 5 हजार की मदद

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 04 May, 2021 12:57 PM
दिल्ली सीएम का ऐलान: 2 महीने मिलेगा मुफ्त राशन, ऑटो-टैक्सी चालकों को मिलेगी 5 हजार की मदद

दिल्ली में कोरोना संक्रमित के मामलों में कमी नहीं दिखाई दे रही है। दिल्ली में बिगड़ते हालात को दखते हुए बीते 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया था, जो अब तक जारी है। इस बीच दिल्ली की सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने गरीब लोगों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने दिल्ली में रहने वाले राशन कार्ड धारकों को अगले दो महीने तक मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है। 

PunjabKesari

ऑटो व टैक्सी चालकों को 5000 रुपये की मदद

दिल्ली में 72 लाख राशनकार्ड धारक हैं, जिन्हें दो महीने मुफ्त में राशन मिलेगा। इसके साथ ही ऑटो व टैक्सी चालकों को 5000 रुपये की मदद देने की घोषणा भी की है। सीएम अरविंद केजरीवाल के इस ऐलान से करीब डेढ़ लाख ऑटो और टैक्सी चालकों को उनकी आर्थिक तंगी में मदद मिलेगी। 

PunjabKesari

अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दो महीने तक मुफ्त में राशन मिलने का मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि दिल्ली में दो महीने तक लॉकडाउन चलेगा। ऐसा सिर्फ वित्तीय मुद्दों का सामना कर रहे गरीबों की मदद के लिए किया गया है। 

Related News