23 DECMONDAY2024 8:28:11 AM
Nari

'मैं नहीं चाहती थी कि मेरी बेटी मुझे दर्द में तड़पता देखे...', छवि मित्तल ने बताया, बच्चों को कैसे दी थी कैंसर की खबर

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 17 May, 2022 05:00 PM
'मैं नहीं चाहती थी कि मेरी बेटी मुझे दर्द में तड़पता देखे...', छवि मित्तल ने बताया, बच्चों को कैसे दी थी कैंसर की खबर

एक्ट्रेस छवि मित्तल पिछले काफी वक्त से लाइमलाइट में बनी हुई है। दरअसल, हाल में ही एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट कैंसर की सर्जरी करवाई है। अपनी इस दर्दनाक जर्नरी में भी छवि ने जिस तरह से अपने चेहरे पर स्माइल रखी उसकी तारीफ हर किसी ने की। छवि ने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस को अपनी सर्जरी की एक झलक दिखाई और अब एक नामी वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि जब उन्हें ब्रेस्ट कैंसर होने की बात पता चली तो वो काफी डर गई थी कि अब उनके बच्चों का क्या होगा वो कैसे इस बात को हैंडल करेंगे।

एक दिन मेरी मां बोल नहीं पाईंः छवि

एक नामी वेबसाइट ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में छवि ने बताया कि जब उनकी बेटा और बेटी को कैंसर होने के बारे में पता चला तो क्या रिएक्शन था। पहले तो एक्ट्रेस ने बताया कि जब घर में सभी को पता चला तो सारे रोने लगे थे। उनकी मां को इस कदर सदमा लगा था कि वह एक दिन तक तो कुछ बोल ही नहीं पाईं। उन्होंने अपनी मां को काफी समझाया।

छवि का 3 साल का बेटा है और अपने बेटे को अपनी बीमारी के बारे में बताते हुए वो काफी डरी हुई थी। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'वह अभी बहुत छोटा है। 3 साल का है। मैंने उसे बताया कि मुझे राइट साइड में चोट लगी है। जब वह मुझे गले लगाए तो बस इस बात का ध्यान रखे। अब वह मुझे गले लगाने से पहले पूछता रहता है कि मेरी लेफ्ट साइड कौन सी है। उसने मुझसे कहा कि मैं उसे अपनी सर्जरी का निशान दिखाऊं और मैंने उसे दिखाया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

छवि ने आगे बताया कि उनका बेटा अक्सर उनसे सवाल पूछता था कि उन्हें चोट कैसे लगी। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस कहती है, 'बेटा मुझसे पूछता रहता है कि आपको चोट कैसे लगी। उसने एक स्टोरी भी बना ली है कि कैसे मैं भागल रही थी और उस दौरान मुझे चोट लगी। कभी-कभी उसका हाथ गलती से मेरी राइट साइड में लग जाता है तो दर्द से चिल्ला उठती हूं। वह डर जाता है। मुझे दुखी देखकर वह भी दुखी हो जाता है। खुश देखता है तो वह भी खुश हो जाता है।'

मेरी बेटी काफी डर गई थीः छवि

वही जब छवि ने अपनी 9 साल की बेटी को यह बात बताई वो तो रोने लगी। एक्ट्रेस के मुताबिक, उनकी बेटी कैंसर के बारे में जानती है क्योंकि परनानी का कैंसर की वजह से मौत हुई थी। छवि मित्तल ने कहा, 'मैंने उसे बिठाया और बताया कि मेरी तबीयत ठीक नहीं है। उसने मुझे सवाल भरी नजरों से देखा। जानना चाहती थी कि मुझे क्या हुआ है। मैंने उसे बताया कि प्रॉब्लम है और मैं उसे ठीक करने जा रही हूं। मैं जब यहां नहीं होऊंगी तो नानी आकर तुम्हारे पास रहेंगी। बेटी कैंसर के बारे में जानती है क्योंकि मेरी नानी का कैंसर के कारण निधन हुआ था। उसने मुझसे पूछा कि मम्मी क्या सच मैं यह (कैंसर) है? मैंने जब हां कहा तो वह रोने लगी।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chhavi Mittal (@chhavihussein)

आगे एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी बेटी फिर जिद करने लगी तो वो उनके साथ रहेंगे लेकिन किसी तरह से उन्होंने अपनी बेटी को समझाया। आगे छवि मित्तल ने कहा, 'मैंने उसे अपनी गोद में उठाया और समझाया कि नानी की तरह मैं बूढ़ी नहीं हूं और मैं ठीक हो जाऊंगी। मैंने समझाया कि जिस तरह सी-सेक्शन में एक कट लगाया जाता है, उसी तरह डॉक्टर मेरे ब्रेस्ट में एक कट लगाएंगे और गांठ बाहर निकाल देंगे। मैं हॉस्पिटल में एडमिट होऊंगी, लेकिन मैं जल्द ही जिम जाऊंगी। यह सुनकर बेटी ने कहा कि वह भी मेरे साथ हॉस्पिटल में रहेगी क्योंकि वह मेरा ख्याल रखना चाहती थी। पर मैंने उसे समझाया कि मैं उसे इस तरह नहीं देखना चाहती। मैं नहीं चाहती कि मेरी बेटी मुझे दर्द में तड़पता देखे। वह समझ गई। वह बस थोड़ी देर के लिए हॉस्पिटल आती थी और मेरा हाथ पकड़कर बैठ जाती।' फिलहाल एक्ट्रेस अब ठीक है और आगे का ट्रीटमेंट ले रही हैं। 

Related News