22 DECSUNDAY2024 9:29:48 PM
Nari

हर किसी को पसंद आएंगे Centre Table के ये नए डिजाइन्स

  • Edited By neetu,
  • Updated: 02 May, 2021 05:13 PM
हर किसी को पसंद आएंगे Centre Table के ये नए डिजाइन्स

घर का ड्राइंग व रूम बेहद खास होता है। यहां पर सारे घर वाले एक साथ बैठकर टाइप स्पेंड करते हैं। इसके अलावा मेहमानों को खासतौर पर इसी कमरे में बिठाया जाता है। ऐसे में यहां पर आरामदायक सोफा होने के साथ सेंटर टेबल भी अहम भूमिका निभाता है। तो चलिए आज हम आपको सेंटर टेबल के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाते हैं। 

PunjabKesari

सिंपल डिजाइन में आप यह टेबल चूज कर सकती है।
PunjabKesari

रूम को क्लासी लुक देने के लिए ऐसा Centre Table सही रहेगा। 

PunjabKesari

आप वुडवर्क में ऐसा टेबल ले सकती है।

PunjabKesari

व्हाइट और ब्लैक कंबिनेशन में ऐसा टेबल बेस्ट रहेगा। इसके नीचे स्पेस होने से आप अखबार, किताबें आदि यहां रख सकती है। 

PunjabKesari

Italian Marble Centre Table भी ड्राइंग रुम में खूब जचेगा। 

PunjabKesari

टेबल में ड्रा होने से आप इसमें सामान स्टोर कर सकती है। 

PunjabKesari

ऐसा टेबल आपके मेहमानों को भी बेहद पसंद आएगा।

PunjabKesari

वुडवर्क में ऐसा ़डिजाइन बेस्ट रहेगा।

PunjabKesari

अगर आप कांच का टेबल पसंद करती है तो यह डिजाइन सही रहेगा। इसकी साइड कवर होने के किसी तरह का कोई नुकसान होने से भी बचाव रहेगा।

PunjabKesari

कमरे से सोफा सेट से मैचिंग सेंटर टेबल रखना भी अच्छा आइडिया होगा। 

Related News