घर का ड्राइंग व रूम बेहद खास होता है। यहां पर सारे घर वाले एक साथ बैठकर टाइप स्पेंड करते हैं। इसके अलावा मेहमानों को खासतौर पर इसी कमरे में बिठाया जाता है। ऐसे में यहां पर आरामदायक सोफा होने के साथ सेंटर टेबल भी अहम भूमिका निभाता है। तो चलिए आज हम आपको सेंटर टेबल के कुछ लेटेस्ट डिजाइन दिखाते हैं।
सिंपल डिजाइन में आप यह टेबल चूज कर सकती है।
रूम को क्लासी लुक देने के लिए ऐसा Centre Table सही रहेगा।
आप वुडवर्क में ऐसा टेबल ले सकती है।
व्हाइट और ब्लैक कंबिनेशन में ऐसा टेबल बेस्ट रहेगा। इसके नीचे स्पेस होने से आप अखबार, किताबें आदि यहां रख सकती है।
Italian Marble Centre Table भी ड्राइंग रुम में खूब जचेगा।
टेबल में ड्रा होने से आप इसमें सामान स्टोर कर सकती है।
ऐसा टेबल आपके मेहमानों को भी बेहद पसंद आएगा।
वुडवर्क में ऐसा ़डिजाइन बेस्ट रहेगा।
अगर आप कांच का टेबल पसंद करती है तो यह डिजाइन सही रहेगा। इसकी साइड कवर होने के किसी तरह का कोई नुकसान होने से भी बचाव रहेगा।
कमरे से सोफा सेट से मैचिंग सेंटर टेबल रखना भी अच्छा आइडिया होगा।