23 DECMONDAY2024 2:31:35 AM
Nari

तमिलनाडु में पिता-पुत्र की मौत पर भड़के सेलेब्स, चीख-चीख कर मांग रहे न्याय

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 27 Jun, 2020 11:48 AM
तमिलनाडु में पिता-पुत्र की मौत पर भड़के सेलेब्स, चीख-चीख कर मांग रहे न्याय

तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर हिरासत में लिए गए पिता-पुत्र की पुलिस की बर्बरता के कारण मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस हिरासत में उनके साथ क्रूरतापूर्वक यौन उत्पीड़न किया गया था। तमिलनाडु के जयराज और उनके बेटे फेनिक्स की मौत से हर किसी को बड़ा झटका लगा है।

PunjabKesari

ऐसे में साउथ समेत बाॅलीवुड स्टार्स ने पुलिस की क्रूरता के खिलाफ आवाज उठाते हुए न्याय की मांग की है। सभी ने पुलिस की इस हरकत को अमानवीय बताया और कहा कि इन पिता-पुत्र के गुनाहगारों को सजा मिलनी चाहिए। वहीं ये खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर #JusticeforJayarajAndFenix ट्रेंड कर रहा है। 

स्टार्स ने मांगा पिता-पुत्र के लिए न्याय:

तापसी पन्नू

 प्रियंका चोपड़ा 

रितेश देशमुख

वीर दास

क्या है पूरा मामला

लॉकडाउन के दौरान जयराज और उनके बेटे फेनिक्स की 19 जून को मोबाइल एसेसरीज की दुकान को खुली थी। तभी गश्त कर रही पुलिस द्वारा उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। हिरासत में रहने के दौरान पुलिस ने उनके साथ क्रूरता की जिससे उनकी मौत हो गई।

Related News