पंजाबी सिंगर व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला पर दिन दिहाड़े गोलियों की बौछार कर उनकी हत्या कर दी गई। जैसे ही सिद्धू मूसेवाला की मौत की खबर सामने आई फैंस से लेकर स्टार्स को गहरा झटका लगा। सिंगर की हत्या से पंजाबी इंडस्ट्री सदमें में है। सभी बाॅलीवुड से लेकर पंजाबी सितारे सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
एक्ट्रेस शहनाज गिल ने ट्वीट कर सिंगर को श्रद्धांजलि दी। शहनाज ने ट्वीट कर लिखा- 'किसी का जवान बेटा या बेटी इस दुनिया से चला जाए तो इससे बड़ा दुख कोई नहीं हो सकता'
रुबीना दिलैक ने भी सिंगर की हत्या पर शोक जताया। एक्ट्रेस ने लिखा- 'यह दुखद है, यह चौंकाने वाला है! एक मां ने एक बेटा खोया, राष्ट्र ने एक प्रतिभा खो दी'
वहीं कंगना रनौत ने पंजाब के कानून पर सवाल उठाए हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा- 'पंजाब के जाने-माने चेहरे सिद्धू मूसेवाला को गोलियो से छलनी कर उनकी हत्या कर दी गई। यह बहुत ही दुखद घटना है। ये घटना पंजाब की कानून व्यवस्था को स्पष्ट रूप से बयान करती है।'
काॅमेडियन कपिल शर्मा ने शोक जताते हुए ट्वीट कर कहा- 'बहुत ही चौंकाने वाला और बहुत दुखद, एक महान कलाकार और अद्भुत इंसान, भगवान उनके परिवार को शक्ति दे'
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की दर्दनाक हत्या पर शोक जताया है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये खबर बहुत भयानक है. मूसेवाला पहले ऐसे आर्टिस्ट थे जिन्होंने किसान आंदोलन का सपोर्ट किया था.’
अजय देवगन दुख जाहिर करते हुए कहा, ‘सिद्धू मूसेवाला के निधन से सदमे में हूं. वाहे गुरु उनके परिवार और करीबियों को इस दुख की घड़ी में ताकत दें. वो अभी भी इस खबर से अपने मन को मनाने की कोशिश कर रहे हैं.’
मीका सिंह ने सिद्धू मूसेवाला के साथ एक वीडियो शेयर कर लिखा- 'मैं हमेशा कहता हूं कि मुझे पंजाबी होने पर गर्व है, लेकिन आज मुझे ऐसा कहते हुए शर्म आ रही है। सिर्फ 28 साल का एक प्रतिभाशाली लड़का, इतना लोकप्रिय... उनके आगे उज्ज्वल भविष्य था... पंजाब में पंजाबी द्वारा मारा गया। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैं। पंजाब सरकार से अनुरोध है कि कृपया इन अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।'
सोनू सूद ने भी दुख जताते हुए कहा- 'एक और मां का बेटा चला गया'
करण कुंद्रा ने लिखा- 'पंजाब से आ रही भयानक खबर.. यह सही नहीं है RIP #sidhumoosewala तुम लेजेंड हो !'
सिंगर दिलजीत दोसांझ ने दुख जताते हुए कहा- 'बहुत टेलेंट था उसमें, मैं कभी मिला नहीं था लेकिन उसकी मेहनत बोलती थी, बहुत बुरा दिन है म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए'
इसके अलावा वरुण धवन, विक्की कौशल, निम्रत कौर, हिमांशी खुराना ने भी ट्वीट कर दुख जाहिर किया।
यहां आपको बता दें कि सिद्धू की हत्या से ठीक एक दिन पहले सीएम भगवंत मान की सरकार ने उनकी सुरक्षा को हटाया था। जब सिद्धू मूसेवाला पर हमला हुआ तब उनके साथ उनके करीबी दोस्त भी थे, जिनपर भी फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि पहले गायक के पास करीब 10 गनमैन थे बाद में पंजाब सरकार ने इनकी संख्या कम करके 2 कर दी थी। वही, सिद्धू की हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (lawrence bishnoi) के साथी गोल्डी बराड (Goldy Brar) ने ली है। सिंगर की मौत से उनके परिवार वालों और करीबियों का बुरा हाल है।