21 JUNSATURDAY2025 1:59:30 AM
Nari

शादी से पहले ब्राइडल नोट कर लें मेकअप हटाने के टिप्स, आसानी से क्लीन होगा चेहरा

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 19 May, 2025 05:57 PM
शादी से पहले ब्राइडल नोट कर लें मेकअप हटाने के टिप्स, आसानी से क्लीन होगा चेहरा

नारी डेस्क:  शादी के वक्त दुल्हन का मेकअप जितना खूबसूरत होता है, उतना ही मुश्किल होता है बाद में इसे हटाना । ब्राइडल मेकअप इतना हैवी होता है कि इसे हटाने में ही पसीने छूट जाते हैं। ऐसे में आज हम होने वाली दुल्हनों के लिए ब्राइडल मेकअप हटाने के आसान और असरदार टिप्स लेकर आए हैं, जिससे उन्हें काफी मदद मिलेगी। 
PunjabKesari

सबसे पहला Tip

मेकअप हटाने से पहले अपने हाथ अच्छी तरह धो लें और बालों को पीछे करके हेडबैंड या क्लिप लगा लें ताकि कोई रुकावट न हो। आई मेकअप (मस्कारा, लाइनर, काजल) सबसे जिद्दी होता है, इसलिए इसे सबसे पहले हटाएं। माइसेलर वॉटर या आई मेकअप रिमूवर को कॉटन पैड पर लें और आंखों पर कुछ सेकंड रखें, फिर धीरे-धीरे पोंछें। रगड़ें नहीं, वरना आंखों को नुकसान हो सकता है।


फेस मेकअप हटाने के टिप्स

लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक हटाने के लिए नारियल तेल या मेकअप रिमूवर का उपयोग करें। कॉटन पर थोड़ा सा तेल लें और होंठों पर धीरे से रगड़ें। ब्राइडल मेकअप हेवी होता है, इसलिए क्लेंज़िंग बाम या ऑयल सबसे अच्छा रहता है। इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से 1–2 मिनट तक मसाज करें। यह फाउंडेशन, कंसीलर और सेटिंग स्प्रे को अच्छी तरह निकाल देता है।
PunjabKesari

 फेस वॉश से चेहरा धोएं

अब किसी माइल्ड फेस वॉश से चेहरा धो लें ताकि मेकअप और तेल दोनों साफ हो जाएं। टोनर त्वचा की pH बैलेंस को बनाए रखता है और पोर्स को साफ करता है। रूई पर टोनर लेकर चेहरे पर थपथपाएं। मेकअप हटाने के बाद त्वचा ड्राय हो सकती है। एक अच्छा हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइज़र या एलोवेरा जेल लगाएं ताकि त्वचा को नमी मिले।
 

कुछ जरूरी बातें ध्यान रखें

-मेकअप हटाने के लिए कभी भी साबुन या केवल पानी का प्रयोग न करें।

-सोने से पहले मेकअप पूरी तरह हटाना जरूरी है, वरना स्किन में ब्रेकआउट हो सकते हैं।

-आंखों और होंठों पर कभी जोर से रगड़ें नहीं।
 

Related News