23 DECMONDAY2024 4:09:34 AM
Nari

Jewellery Trend: दुल्हन को शाही लुक देंगे ये लेटेस्ट रानी हार

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 29 Jan, 2020 05:01 PM
Jewellery Trend: दुल्हन को शाही लुक देंगे ये लेटेस्ट रानी हार

ब्राइडल लुक की बात हो तो रानी हार (Rani Haar) पारंपरिक और शाही लुक देना का काम करता है। शायद यही वजह है कि ब्राइडल ज्वैलरी में रानी हार का ट्रैंड कभी पुराना नहीं होता लेकिन इसके डिजाइन्ज ट्रैंड के हिसाब से बदलते रहते हैं।

PunjabKesari

रानी हार ना सिर्फ आम लड़कियों बल्कि बॉलीवुड एक्ट्रेस की भी पहली पसंद है। दीपिका पादुकोण, अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर भी अपनी शादी में रानी हार वियर कर चुकी हैं।

PunjabKesari

ब्राइडल नेकलेस भी कई डिजाइन्स में होते हैं लेकिन रानी हार की बात ही अलग होती है। हैवी वर्क, स्टोर व पेंडेंट वाले रानी हार ब्राइडल की लुक को ग्रेसफुल बना देते हैं।

PunjabKesari

चोकर्स या कॉलर नेकलेस, छोटे नेकपीस या लेयर्ड, आजकल मार्कीट में रानी हार की काफी वैराइटी देखने को मिलती है। खास बात तो यह है कि रानी हार लहंगे व साड़ी दोनों के साथ ही खूब जचते हैं। ऐसे में यह दुल्हन की पसंद क्यों ना बने।

PunjabKesari

ओवर ऑल ब्राइडल लुक को कंपलीट करने के लिए 2-3 नहीं सिर्फ एक रानी हार ही काफी है। दरअसल, इनका डिजाइन ही कुछ ऐसा होता है कि आपको दूसरी ज्वैलरी कैरी करने की जरूरत ही नहीं पड़ती।

PunjabKesari

अगर आप भी दुल्हन बनने वाली है तो इन लेटेस्ट डिजाइन्स से आइडिया लेकर आप भी अपनी ब्राइडल लुक को स्टाइलिश व शाही टच दे सकती हैं।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

लाइफस्टाइल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए डाउनलोड करें NARI APP

Related News