23 DECMONDAY2024 2:53:59 AM
Nari

बॉलीवुड ने लगाई कोरोना से बचने की गुहार!

  • Edited By shipra rana,
  • Updated: 20 Mar, 2020 01:22 PM
बॉलीवुड ने लगाई कोरोना से बचने की गुहार!

बॉलीवुड स्टार्स लगातार कोरोना से बचने के उपाय बता रहे है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि एक ही वीडियो में बहुत-से बॉलीवुड स्टार्स ने कोरोना से बचने के उपाय बताए है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, रनवीर सिंह और अर्जुन कपूर शामिल है। यह वीडियो शुरू होती है अमिताभ बच्चन जी के कथन से कि इस बीमारी से बचने के लिए हमें एक-जुट होकर लड़ना होगा और सारे नियमों का पालन करना होगा। आइए आपको दिखाते है इस वीडियो की एक खास झलक... 


बॉलीवुड स्टार्स ने बताए नियम 

-पर्सनल हाइजीन 
-छींक/खांसी आने पर टिस्शु का इस्तेमाल 
-इम्यून सिस्टम बढ़ाने वाले फूड खाए 
-घर में रहे 
-अनावश्यक यात्रा टालें 
-हाथ धोएं 
-बच्चों-बुजर्गों का ख़याल रखें 
-बिना हाथ धोएं आंख या नाक न छुए 
-अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें 
ऐसे वक्त में आपको अपना ही नहीं दूसरों का भी ख्याल रखना होगा। अगर कोई कोरोना के नियमों से अनजान है तो उन्हें भी यह वीडियो जरूर दिखाइए। 

Related News