22 DECSUNDAY2024 5:20:33 PM
Nari

फेमस सिंगर शान ने खो दी अपनी मां, कैलाश खेर बोले- भगवान मेरे बड़े भाई को शक्ति दे

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 20 Jan, 2022 01:35 PM
फेमस सिंगर शान ने खो दी अपनी मां, कैलाश खेर बोले- भगवान मेरे बड़े भाई को शक्ति दे

आज का दिन कई दुखद खबरों का गवाह बना है। लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता शाहीर शेख के पिता के निधन के बाद अब बॉलिवुड के फेमस सिंगर शान की मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 

PunjabKesari
खबरों की मानें तो शान की  सोनाली मुखर्जी ने बुधवार देर रात आखिरी सांस ली। निधन की वजह का अभी पता नहीं लग पाया है। सोनाली जी भी अपने बेटे की तरह एक शानदार सिंगर थी। 

PunjabKesari
कैलाश खेर ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बड़े भाई शान की माँ का देहांत हो गया है। परमेश्वर से दिवंगतआत्मा की सद्गति की प्रार्थनाएँ॥ तीनों लोक के अधिपति भगवान शिव से प्रार्थना है की हमारे शान भैया के परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति मिले।  अनन्त प्रार्थना ॐ। 

PunjabKesari
बताया जा रहा है कि शान के पिता के निधन के बाद उन्होंने अकेले ही घर की जिम्मेदारी संभाली थी। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई शोक में डूब गया है। 
 

Related News