आज का दिन कई दुखद खबरों का गवाह बना है। लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता शाहीर शेख के पिता के निधन के बाद अब बॉलिवुड के फेमस सिंगर शान की मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया है।

खबरों की मानें तो शान की सोनाली मुखर्जी ने बुधवार देर रात आखिरी सांस ली। निधन की वजह का अभी पता नहीं लग पाया है। सोनाली जी भी अपने बेटे की तरह एक शानदार सिंगर थी।

कैलाश खेर ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बड़े भाई शान की माँ का देहांत हो गया है। परमेश्वर से दिवंगतआत्मा की सद्गति की प्रार्थनाएँ॥ तीनों लोक के अधिपति भगवान शिव से प्रार्थना है की हमारे शान भैया के परिवार को ये दुःख सहन करने की शक्ति मिले। अनन्त प्रार्थना ॐ।

बताया जा रहा है कि शान के पिता के निधन के बाद उन्होंने अकेले ही घर की जिम्मेदारी संभाली थी। इस खबर के सामने आने के बाद हर कोई शोक में डूब गया है।