22 DECSUNDAY2024 11:30:43 PM
Nari

'इसके लिए मैं तैयार नहीं थी', पहली बार अपनी प्रेग्नेंसी पर बोली सोनम कपूर, कहा- आपको कोई नहीं बताता कि...!

  • Edited By Priya dhir,
  • Updated: 26 Mar, 2022 04:28 PM
'इसके लिए मैं तैयार नहीं थी', पहली बार अपनी प्रेग्नेंसी पर बोली सोनम कपूर, कहा- आपको कोई नहीं बताता कि...!

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है। हाल में ही सोनम ने प्रेग्नेंसी हॉट फोटोशूट शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी कि वो जल्द ही मां बनने वाली है। अब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी प्रेग्नेंसी और उनके सामने आने वाली समस्याओं को लेकर बात की।

सोनम ने की अपनी प्रेग्नेंसी पर बात 

अनिल कपूर की लाडली ने बताया कि शुरुआती 3 महीने  काफी कठिन थे, जिसके लिए वह तैयार नहीं थी। एक्ट्रेस ने कहा कि शुरुआती दिनों में उन्होंने प्रॉपर फूड या एक्सरसाइज करने की कोशिश करने के बजाय खुद को ज्यादा हेल्दी रखने पर ध्यान दिया। ‘वोग इंडिया मैगजीन’ के साथ की बातचीत में सोनम ने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात की और कहा,  'कोई आपको नहीं बताता कि यह कितना मुश्किल है. सब आपको बस यही कहते हैं कि ये कितना बेहतरीन है,हर कोई आपको बताता है कि यह कितना शानदार और अमेजिंग है, लेकिन कोई आपको यह नहीं बताता कि यह कितना कठिन होने वाला है, हमारे यहां होने का कारण है हमारा खुद को बदलना और अपने बेहतर वर्जन बनकर दिखाना तो यह बदलाव है जिसका इंतजार मैं कर रही हूं.'

डाइट पर फोकस कर रही है सोनम

अपनी डाइट के बारे में बात करते हुए सोनम ने कहा, 'मैंने आप नाश्ते में डोसा खाया था. मैं किसी हाई प्रोटीन डाइट पर नहीं हूं, जिससे मेरा 15 परसेंट बॉडी फैट बढ़े. क्रैश डाइटिंग सही नहीं है. अगर आप अपने अंदर एक जिंदगी को पालना चाहते हैं तो आपको अपनी जिंदगी की इज्जत करनी पड़ेगी.'

बता दें कि सोनम की प्रेग्नेंसी को 4 मंथ हो गए है। शादी के 4 साल बाद वो मां बनने जा रही है।  साल 2018 में उन्होंने बिजनेसमैन आनंद आहूजा के साथ शादी की थी। जब से एक्ट्रेस ने शादी की है तब से वो अपनी फिल्मी लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में है। हाल में ही प्रेगनेंसी अनाउंस करने के बाद सोनम कपूर पति आनंद आहूजा और पापा अनिल कपूर के साथ एक इवेंट में पहुंची थी। ब्लू पैट सूट में सोनम बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखी थी।

Related News