वैसे तो बॉलीवुड में बीते जमाने की बहुत सारी एक्ट्रेस आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव है लेकिन एवरग्रीन ब्यूटी कही जाने वाली एक्ट्रेस रेखा के मुकाबले का कोई नहीं है। आज भी वह अपनी खूबसूरती अपनी फिटनेस के लिए बेहद फेमस हैं और तो और हर इवेंट पार्टी में शिरक्त देते नजर आ ही जाती हैं। अक्सर रेखा को अवॉर्ड फंक्शन्स या पार्टी में अकेले ही देखा जाता है उनके साथ उनकी सेकेट्री फरजाना जरूर होती हैं लेकिन आपको बता दें कि रेखा भले ही निजी जिंदगी में अकेले रहती हो लेकिन रेखा का परिवार बहुत बड़ा है, जिनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। बता दें कि रेखा की 6 बहनें हैं और सभी अपने अपने क्षेत्र में काफी मशहूर हैं। चलिए आज के इस पैकेज में रेखा के परिवार के सदस्यों के बारे में ही आपको बताते हैं।
रेखा के पिता से ही शुरू करते हैं...
रेखा तमिल सिनेमा के जाने-माने एक्टर रामास्वामी की बेटी हैं। जिन्हें जेमिनी गणेशन भी कहते हैं। वह तमिल फिल्म इंडस्ट्री का फेमस स्टार थे जिन्हें किंग ऑफ रोमांस भी कहा जाता था, उनकी 3 शादियां हुई थी हालांकि पहली पत्नी अलामेलु ही उनकी लीगल पत्नी है, जिससे उन्होंने 1940 में महज 19 साल की उम्र में शादी की थी हालांकि रेखा के पिता जैमिनी गणेशन के संबंध चार महिलाओं से रहे हैं। जैमिनी गणेशन का आखिरी अफेयर जूलियाना से रहा जो उनसे 36 साल छोटी थीं।
पहली पत्नी अलामेलु गणेशन से उन्हें 4 बेटियां थी और दूसरी पत्नी पुष्पावली से उनकी 2 बेटियां हुई रेखा और राधा। हालांकि कहा जाता है कि जेमिनी ने रेखा की मां यानि पुष्पावली से शादी नहीं की थी। तीसरी पत्नी सावित्री से जेमिनी गणेशन को 2 बच्चे हुए, बेटी विजया चामुंडेश्वरी और बेटा सतीश। रेखा के भी अपने पिता से कुछ ज्यादा अच्छे ताल्लुक नहीं रहें और यह भी कहा जाता है कि रेखा को उन्होंने अपना नाम नहीं दिया था हालांकि वह अपने भाई बहनों के बहुत करीब हैं। रेखा की बहनों के नाम हैं, जया श्रीधर, नारायणी गणेशन, विजया चामुंडेश्वरी, रेवती स्वामीनाथन, राधा उस्मान सैयद और कमला सेलवराज।
घर की जिम्मेदारियों की वजह से रेखा ने काफी छोटी उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। परिवार को सम्भालनें में उनकी बहनों ने भी रेखा का पूरा साथ दिया। वह सभी भी अपने अपने फील्ड में कामयाब हैं।
रेखा की सबसे बड़ी बहन यानि अलामेलु की बेटी रेवती स्वामीनाथन यूएस में डॉक्टर हैं और दूसरी बहन कमला सेलवराज भी भारत की जानी-मानी डॉक्टर है उनका चेन्नई में हॉस्पिटल भी है। इन दोनों बहनों के अलावा रेखा की तीसरी बहन नारायणी गणेश एक लीडिंग न्यूजपेपर में जानी-मानी जर्नलिस्ट हैं और चौथी बहन जया श्रीधर भी डॉक्टर हैं।
वहीं रेखा की अपनी सगी बहन राधा भी साउथ एक्ट्रेस रह चुकी हैं। उन्होंने कई साऊथ फिल्में की हैं लेकिन शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से हमेशा के लिए ब्रेक ले लिया और शादी के बाद US में शिफ्ट हो गई। रेखा की बहन राधा हु-ब-हू उनके जैसे ही दिखती हैं। एक नजर में दोनों को देखकर कोई भी धोखा खा जाए कि रेखा कौन है और राधा कौन।
वहीं उनके सौतेले भाई यानि उनके पिता जैमिनी और सौतेली मां सावित्री के बेटे सतीश कुमार गणेशन अब्रॉड में सेटल है और बेटी विजया चामुंडेश्वरी फिजियोथरेपिस्ट हैं।
बता दें कि रेखा की मां पुष्पावली भी एक्ट्रेस थीं। फिल्मों के दौरान ही पुष्पावली और जैमिनी गणेशन का अफेयर शुरू हुआ। रेखा ने तेलुगु फिल्म 'रेंगुला रत्नम' से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अपने करियर में 180 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है।