बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद नेपोटिज्म पर छिड़ी बहस बंद होने का नाम नहीं ले रही है। इंडस्ट्री में एक तरफ जहां आउटसाइडर्स अपनी मेहनत की बात कर रहे हैं वहीं इनसाइडर्स भी अपनी राय रखने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
बी टाउन के जाने माने स्टार बॉबी देओल इस समय अपनी वेब सीरीज को लेकर चर्चा में हैं वहीं साथ ही में उन्होंंने इस इंडस्ट्री में 25 साल भी पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर उन्होंने सबसे चर्चित विषय नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी है।
कोई सरनेम की वजह से 25 साल नहीं टिक सकता
दरअसल बॉबी देओल ने हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा ,' सरनेम के दम पर इस इंडस्ट्री में कोई 25 साल नहीं टिक सकता है। उन्होने कहा, ' सिर्फ फैमिली बैकग्राउंड एक्टर को फिल्मों की इस दुनिया में नहीं रहने दे सकती। आप इस इंडस्ट्री मे आप कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर ही इस दुनिया में रह सकते हैं। इस इंडस्ट्री में बने रहने के लिए आपका काम अच्छा होना बहुत जरूरी है। हर कोई किसी न किसी परिवार से आता है, लेकिन केवल आपके परिवार का नाम आपको इंडस्ट्री में 25 साल तक नहीं टिके रहने दे सकता है।'
हमें अलग ही संघर्ष करना पड़ा
बॉबी देओल ने आगे कहा ,' उनके पिता धर्मेंद्र चाहते थे कि उनके बेटे इस फिल्म इंडस्ट्री में आए और हम आए भी लेकिन इसका फायदा बहुत कम समय तक था। हमे अलग ही संघर्ष करना पड़ा था। हमने एक लंबी जर्नी तय की है। '