बीते दिन कंगना रनौत के मुंबई स्थित ऑफिस में बीएमसी ने छापेमारी की थी। कंगना ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी थी। वहीं अब खबर सामने आई है कि बीएमसी ने कंगना का ऑफिस सील कर दिया है। इसके साथ ही बीएमसी ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें कहा गया है कि एक्ट्रेस का ऑफिस नक्शे के मुताबिक नहीं है।
कंगना ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए ऑफिस सील होने की जानकारी दी है। कंगना ने लिखा, 'सोशल मीडिया पर मेरे दोस्तों से बीएमसी को जो आलोचना मिली, उसकी वजह से वे आज बुलडोजर लेकर नहीं आए। बल्कि कार्यालय में चल रहे काम को रोकने के लिए एक नोटिस चिपका दिया। दोस्तों मेरे लिए ये काफी जोखिम भरा हो सकता है लेकिन मुझे पता है कि आप सभी का अपार प्यार और समर्थन मेरे साथ है।'
बीएमसी के नियमों के मुताबिक नहीं ऑफिस
कंगना ने बीएमसी के लगाए नोटिस की तस्वीरें भी शेयर की है। जिसमें लिखा है कि यह ऑफिस बीएमसी के नियम 354 ए के मुताबिक नहीं है। उनका कहना है कि बीएमसी के तय मापदंड के अनुसार इस बिल्डिंग का निर्माण नहीं हुआ है। वहीं दूसरी मंजिल पर स्लैब का निर्माण भी अनाधिकृत तरीके से किया गया है। नक्शे में बेडरूम के साथ टाॅयलेट दिखाया गया था जबकि असल में वो आने-जाने का रास्ता था।
बता दें बीएमसी का यह कदम कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच चल रहे विवाद के बाद उठाया गया है। जबकि इसस पहले बीएमसी ने कभी कंगना के ऑफिस को लेकर किसी भी तरह की आपत्ति नहीं जताई है।