मलाइका अरोड़ा को देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगना बहुत मुश्किल होता है। एक्ट्रेस बेहद फिट हैं और क्या आप मानेंगे कि उनका 20 साल का बेटा भी है। वो बहुत सी मांओं के लिए फिटनेस गोल सेट करती हैं। आज मलाइका अपना 50 वां जन्मदिन मना रही हैं, तो चलिए इस मौके पर बताते हैं आपको मलाइका की फिटनेस का राज...
नींबू और शहद के पानी से करती हैं दिन की शुरुआत
एक्ट्रेस सुबह उठते ही शहद और नींबू पानी गुनगुने पानी में डालकर पीती हैं। इसे खाली पेट पीने से शरीर के सारे टॉक्सिन्स निकल जाते हैं और ये शरीर में चर्बी भी नहीं जमने देता है।
त्रिपद अधोमुख श्वानासन
मलाइका अरोड़ा खुद को स्लिम रखने के लिए त्रिपद अधोमुख श्वानासन का अभ्यास करती हैं। इस योगासन को हर दिन करें से फैट बर्न होता है, साथ ही ये आपके बॉडी पोस्चर को सुधारने और पेट की मांसपेशियों को कसने का काम करता है।
मिश्री और सौंफ का करती हैं सेवन
मलाइका अपने पोस्ट- मील रुटीन पर भी काफी ध्यान देती हैं। वो खाने के बाद थोड़ी सौंफ और मिश्री लेना पसंद करती हैं, जिससे ना सिर्फ वेट कंट्रोल में रहता है बल्कि ब्लड प्रेशर की समस्या भी नहीं होती है।
एक्सरसाइज से योगा
एक्ट्रेस एक्सरसाइज खूब करती हैं, ये तो सब ने देख ही लिया है। अकसर वो अपने इंस्टा पर योगा और एक्सरसाइज की वीडियो डालती रहती हैं। वो नौकासन, कुंभासन, भुजंगासन आदि जैसे योगासन भी करती हैं। वहीं वो अपनी डाइट का भी अच्छा- खास ख्याल रखती हैं।
चेहरे को बनाती हैं चमकदार
मलाइका अपनी स्किन के ग्लो का भी ध्यान रखती हैं। चेहरे को चमकदार बनाने के लिए वो 3 तीन फेस योगा को प्रैक्टिस करती हैं, जिसमें बैलून पोज, फेस टैपिंग पोज और फिश पोज शामिल है।