09 DECMONDAY2024 5:54:35 PM
Nari

नाबालिगों के लिए Bigg Boss 18 क्यों है हानिकारक? जानें 5 मुख्य वजहें!

  • Edited By Priya Yadav,
  • Updated: 19 Nov, 2024 11:34 AM
नाबालिगों के लिए Bigg Boss 18 क्यों है हानिकारक? जानें 5 मुख्य वजहें!

नारी डेस्क: Bigg Boss 18 इन दिनों सलमान खान के रियलिटी शो की चर्चा जोरों पर है, लेकिन शो में कुछ ऐसे विवादित और अस्वीकार्य तत्व सामने आ रहे हैं, जिन्हें लेकर नाबालिग दर्शकों के लिए इसे बैन करने की मांग उठ रही है। शो में कई बार अपशब्दों का इस्तेमाल, हिंसा, और अश्लीलता देखी गई है, जो कि बच्चों और किशोरों के लिए हानिकारक हो सकती है। आइए जानते हैं उन पांच कारणों को, जिनकी वजह से नाबालिगों के लिए बिग बॉस 18 को बैन किया जाना चाहिए।

अभद्र भाषा का इस्तेमाल

शो में कंटेस्टेंट्स द्वारा लगातार अपशब्दों का इस्तेमाल हो रहा है। हाल ही में एक प्रोमो में करणवीर और रजत के बीच हिंसक झड़प के दौरान दोनों एक-दूसरे से गाली-गलौज करते दिखाई दिए। शो के निर्माताओं को इन शब्दों को ‘बीप’ लगानी पड़ी, लेकिन यह स्थिति दर्शकों पर नकारात्मक असर डालती है, खासकर जब बच्चों के लिए शो देखने की अनुमति है।

PunjabKesari

हिंसक प्रवृत्ति

बिग बॉस में हिंसा करना सख्त मना है, फिर भी घरवाले एक-दूसरे से शारीरिक लड़ाई करते नजर आते हैं। जैसे कि अविनाश और दिग्विजय की लड़ाई, जिसमें दोनों एक-दूसरे को धक्का मारते दिखे थे। इससे पहले भी अविनाश और रजत के बीच इसी तरह की हिंसक घटनाएं हो चुकी हैं। ये हिंसक व्यवहार न केवल शो के माहौल को खराब करता है, बल्कि यह नाबालिगों पर भी गलत प्रभाव डाल सकता है।

अश्लीलता की हदें पार

बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स के बीच कई बार डबल मीनिंग बातें होती हैं। अविनाश, ईशा और एलिस के बीच ऐसी दोस्ती दिखती है, जिसमें कई बार अश्लील बातें होती हैं। इसके अलावा, हाल ही में एलिस और अविनाश की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें दोनों कडलिंग करते हुए सोते दिखाई दिए थे, जो सोशल मीडिया पर बवाल का कारण बनी थी। यह अश्लीलता बच्चों के लिए अनुपयुक्त हो सकती है।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें: रणवीर बराड़ का भयानक एक्सीडेंट, रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट

बड़ों का सम्मान नहीं किया जा रहा

शो में छोटे उम्र के कंटेस्टेंट्स बड़े उम्र के लोगों के साथ भी बदतमीजी से पेश आते हैं। हाल ही में रजत दलाल ने शिल्पा शिरोडकर से अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इससे यह साफ होता है कि शो में बड़ों का सम्मान गिरता जा रहा है, जो समाज में अच्छे व्यवहार का आदान-प्रदान सिखाने वाले शो को खराब कर देता है।

बुलीिंग और बॉडी शेमिंग

बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को बुली करते और बॉडी शेमिंग करते नजर आते हैं। हाल ही में, ईशा और एलिस ने चाहत पांडे की बॉडी शेमिंग की थी। इस तरह का व्यवहार न केवल घरवालों के बीच तनाव बढ़ाता है, बल्कि दर्शकों, विशेष रूप से नाबालिग बच्चों, पर भी गलत प्रभाव डाल सकता है। बच्चों को इस तरह के अस्वीकृत व्यवहार को देखना और उससे सीखना सही नहीं है।

PunjabKesari

बिग बॉस 18 में आए दिन हो रहे विवादों और नकारात्मक घटनाओं के कारण इसे नाबालिगों के लिए बैन करना जरूरी हो सकता है। शो के कंटेंट में अभद्र भाषा, हिंसा, अश्लीलता, और बुलींग जैसी घटनाएं बच्चों पर नकारात्मक असर डाल सकती हैं। ऐसे में इस शो को नाबालिगों के लिए सीमित करना या बैन करना एक उचित कदम हो सकता है।

 


 

Related News