23 DECMONDAY2024 12:01:27 AM
Nari

कुछ चटपटा खाने का मन है तो घर पर मिनटों में बनाएं भेलपुरी

  • Edited By neetu,
  • Updated: 04 May, 2021 02:55 PM
कुछ चटपटा खाने का मन है तो घर पर मिनटों में बनाएं भेलपुरी

कोरोना के कहर से बचने के लिए लॉकडाउन का सहारा लिया गया है। साथ ही एक्सपर्ट्स द्वारा बाहर से कुछ ना खाने की ही सलाह दी जा रही है। ऐसे में अगर आपका मन कुछ चटपटा खाने का है तो आज हम आपके लिए खास भेल पुरी की रेसिपी लेकर आए है।

सामग्री

मुरमुरे- 1 कप
टमाटर और सेब-1-1 कप (कटे हुए)
प्याज- 1/4 कप (कटा हुआ)
मीठी व तीखी चटनी- आवश्यकता अनुसार
चाट मसाला- 1 छोटा चम्मच
नमक- 1 छोटा चम्मच
मूंगफली- 1 बड़ा चम्मच
सेव- जरूरत अनुसार
नींबू- 1/2 

PunjabKesari

वि​धि

. एक बाउल में टमाटर, सेब, मीठी और तीखी चटनी डालें।
. सभी चीजों को अच्छे से मिलाएं।
. अब इसमें मुरमुरे मिलाएं।
. ऊपर से चाट मसाला, नमक और नींबू का रस डालकर पूरी सामग्री को अच्छे से मिलाएं।
. तैयार चाट को सर्विंग डिश में निकाल कर मूंगफली और सेव से गार्निश करके सर्व करें।

PunjabKesari
 

Related News