11 DECWEDNESDAY2024 9:07:15 PM
Nari

बेटे को अकेला छोड़ने का मुझे गिल्ट नहीं...लोगों के तानों का भारती सिंह ने दिया करारा जवाब

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 29 Aug, 2022 11:51 AM
बेटे को अकेला छोड़ने का मुझे गिल्ट नहीं...लोगों के तानों का भारती सिंह ने दिया करारा जवाब

कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष इसी साल एक बेटे के पेरेंट्स बने है। भारती और हर्ष का बेटा गोला इतना क्यूट है कि जैसे ही उनकी कोई नई तस्वीर व वीडियो आती है तो कुछ ही घंटों में वायरल हो जाती है।  हालांकि बेटे के जन्म के बाद भारती को काफी कुछ सुनना पड़ा था क्योंकि वह डिलीवरी के 12 दिनों बाद ही काम पर वापस आ गई थीं। जब भारती डिलीवरी के बाद काम पर लौटी थी तो लोगों ने उन्हें कई ताने दिए कि कैसी मां है बेटे को छोड़कर काम पर चली गई। अब भारती ने खुद इन सब बातों का जवाब दिया और कहा कि  वह शूट पर बिना बेटे के जाती है लेकिन उन्हें इस बात का कोई गिल्ट नहीं।

PunjabKesari
एक इंटरव्यू के दौरान भारती सिंह ने इस बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा, 'कई बार एक ही समय पर सब होता है। फोन की घंटी भी बज रही है। तभी कोई दरवाजे पर भी आ गया है। हम लंच और डिनर में क्या बनाएं, इसकी भी प्लानिंग उसी टाइम कर रहे हैं। बच्चे को भी उसी वक्त अटेंशन चाहिए। मतलब अब मुझे समझ आता है कि लोग मां को क्यों भगवान दुर्गा से कम्पेयर करते हैं।'

PunjabKesari
साथ ही अपने काम पर लौटने के सवाल का जवाब देते हुए भारती ने कहा, 'मैंने गोला की डिलीवरी के 12 दिनों बाद ही काम करना शुरू कर दिया था। और ऐसा इसलिए क्योंकि मैंने चैनल को कमिटमेंट दिया था। लेकिन लोगों ने मुझे ट्रोल किया। यहां तक कि लोगों ने मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान भी सोने के तरीके बताए। धागे पहनने के लिए कहा। योगा करने के लिए कहा। रिलैक्स रहने और ज्यादा काम न करने के लिए कहा। मैं सिर्फ चप्पल पहनूं, ये भी नसीहत दी गई। मैं अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिनों तक काम करती रही। मुझे ऐसा लगता है कि आपकी बॉडी कितनी सक्षम है, इसकी जानकारी आपको है।'

PunjabKesari
इंटरव्यू के दौरान भारती से पूछा गया कि बच्चे को अकेले घर छोड़कर काम पर वापस लौटने में क्या उनको गिल्ट होता है? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि , 'मेरा बेबी घर पर अकेला नहीं है। मेरी फैमिली, दो हेल्पर्स, हर्ष की फैमिली, मेरी भतीजी, सभी हैं मुझे सपोर्ट करने के लिए। और मैंने घर में कैमरा भी लगवा रखा है उसको चेक करने के लिए। फिलहाल तो वह सुरक्षित हाथों में है। इसलिए मैं परेशान नहीं होती और न ही मुझे उसे घर पर छोड़कर आने पर दुख होता है। मैं अपने काम को लेकर बहुत पैशनेट हूं और मुझे ऐसा भी लगता है कि अगर मैंने काम नहीं किया या पैसे नहीं कमाए तो हम घर पर उन सुविधाओं को अफोर्ड नहीं कर सकते। और इस बात तो मैं अकेले ही शो को होस्ट कर रही हूं। इसलिए गोला को देखने के लिए हर्ष उसके आसपास होगा।' 

PunjabKesari

बता दें कि साल 2017 में भारती ने हर्ष लिंबाचिया से शादी की। भारती सिंह की प्रेग्नेंसी की खबर कपल ने पिछले साल सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी थी। फिलहाल भारती अपने काम पर भी फोकस कर रही है और बेटे की परवरिश पर भी। वो Sa Re Ga Ma Pa Little Champs को होस्ट करती नजर आएगी। 

Related News