22 DECSUNDAY2024 3:57:53 PM
Nari

Decor Ideas: बालकनी डैकोरेशन के लिए 12 बेस्ट प्लांट

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 18 Feb, 2021 03:10 PM
Decor Ideas: बालकनी डैकोरेशन के लिए 12 बेस्ट प्लांट

पौधे ना सिर्फ घर की सुदंरता बढ़ाने हैं बल्कि इनसे निकलने वाली पॉजिटिविटी मन को भी शांत करती हैं। वहीं, कुछ पौधें ऑक्सीजन के साथ कुछ ऐसी गैसे छोड़ते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होती है। हालांकि घर छोटे होने के कारण आजकल बहुत से लोग बड़ा गार्डन नही बना पाते। ऐसे में आप बालकनी को मिनी गार्डन का रूप दे सकते हैं।

PunjabKesari

यहां हम आपको कुछ ऐसे रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे दिखाएंगे, जिन्हें आप बालकनी में आसानी से डैकोरेट कर सकते हैं और इससे पौधों को भी कोई नुकसान नगीं होगा।

PunjabKesari

पोज़्ड खुशबूदार लैवेंडर (Lavender) को सूरज की रोशनी अधिक चाहिए होती है इसलिए बालकनी डैकोरेशन के लिए यब बिल्कुल परफेक्ट है।

PunjabKesari

गुलाबी, लाल, या बैंगनी रंग फुशिया (Fuchsia) प्लांट को भी आप बालकनी डैकोरेशन के लिए यूज कर सकते हैं।

PunjabKesari

खूबसूरत और खुशबूदार स्वीट एलिस्सुम (Sweet Alyssum) को आप बास्केट्स या हैंगिंग प्लांटर्स में आसानी से लगा सकते हैं।

PunjabKesari

10 इंच से लेकर 2 फीट लंबे स्टेडियम (Caladium) प्लांट भी आपके बालकनी गार्डन की शोभा बढ़ाएंगे।

PunjabKesari

पीच से लेकर हॉट पिंक तक के शेयर्ड शेड्स न्यू गिनी इम्पेटेंस (New Guinea Impatiens) भी गर्मी वाले वातावरण में आसानी से रह सकते हैं।

PunjabKesari

कम बढ़ते नीले, बैंगनी, या सफेद लोबेलिआ (Lobelia) प्लांट कंटेनरों और बास्केट में आसानी से उग जाते हैं।

PunjabKesari

टोरेनिया (Torenia), जिसे विशबोन फूल भी कहा जाता है बैंगनी, गुलाबी, सफेद या डबल टोन में भी मिल जाता है।

PunjabKesari

गर्मी वाले मौसम के लिए मंडेविला (Mandevilla) प्लांट भी बिल्कुल परफेक्ट है।

PunjabKesari

बालकनी डैकोरेशन के लिए Pansies and Violas प्लांट भी परफेक्ट हैं।

PunjabKesari

हिबिस्कुस (Hibiscus) प्लांट सिर्फ घर की शोभा ही नहीं बढ़ाते बल्कि यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है।

PunjabKesari

Related News