पौधे ना सिर्फ घर की सुदंरता बढ़ाने हैं बल्कि इनसे निकलने वाली पॉजिटिविटी मन को भी शांत करती हैं। वहीं, कुछ पौधें ऑक्सीजन के साथ कुछ ऐसी गैसे छोड़ते हैं जो सेहत के लिए फायदेमंद होती है। हालांकि घर छोटे होने के कारण आजकल बहुत से लोग बड़ा गार्डन नही बना पाते। ऐसे में आप बालकनी को मिनी गार्डन का रूप दे सकते हैं।
यहां हम आपको कुछ ऐसे रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे दिखाएंगे, जिन्हें आप बालकनी में आसानी से डैकोरेट कर सकते हैं और इससे पौधों को भी कोई नुकसान नगीं होगा।
पोज़्ड खुशबूदार लैवेंडर (Lavender) को सूरज की रोशनी अधिक चाहिए होती है इसलिए बालकनी डैकोरेशन के लिए यब बिल्कुल परफेक्ट है।
गुलाबी, लाल, या बैंगनी रंग फुशिया (Fuchsia) प्लांट को भी आप बालकनी डैकोरेशन के लिए यूज कर सकते हैं।
खूबसूरत और खुशबूदार स्वीट एलिस्सुम (Sweet Alyssum) को आप बास्केट्स या हैंगिंग प्लांटर्स में आसानी से लगा सकते हैं।
10 इंच से लेकर 2 फीट लंबे स्टेडियम (Caladium) प्लांट भी आपके बालकनी गार्डन की शोभा बढ़ाएंगे।
पीच से लेकर हॉट पिंक तक के शेयर्ड शेड्स न्यू गिनी इम्पेटेंस (New Guinea Impatiens) भी गर्मी वाले वातावरण में आसानी से रह सकते हैं।
कम बढ़ते नीले, बैंगनी, या सफेद लोबेलिआ (Lobelia) प्लांट कंटेनरों और बास्केट में आसानी से उग जाते हैं।
टोरेनिया (Torenia), जिसे विशबोन फूल भी कहा जाता है बैंगनी, गुलाबी, सफेद या डबल टोन में भी मिल जाता है।
गर्मी वाले मौसम के लिए मंडेविला (Mandevilla) प्लांट भी बिल्कुल परफेक्ट है।
बालकनी डैकोरेशन के लिए Pansies and Violas प्लांट भी परफेक्ट हैं।
हिबिस्कुस (Hibiscus) प्लांट सिर्फ घर की शोभा ही नहीं बढ़ाते बल्कि यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है।