22 DECSUNDAY2024 3:48:09 PM
Nari

दूध जैसी गोरी होगी स्किन, बेसन में मिलाकर लगाएं ये चीजें

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 14 Jun, 2020 11:29 AM
दूध जैसी गोरी होगी स्किन, बेसन में मिलाकर लगाएं ये चीजें

गोरी व ग्लोइंग स्किन पाने के लिए लड़कियां सदियों से बेसन का इस्तेमाल करती आ रही हैं। बेसन में मौजूद गुण ना सिर्फ चेहरा निखारने में मदद करते हैं बल्कि इससे दाग-धब्बों, डार्क सर्कल्स जैसी समस्याओं से भी राहत मिलती है। आज हम आपको एक ऐसा ही बेसन पैक बनाने का तरीका बताएंगे, जो आपकी रंगत निखारने में मदद करेगा। साथ ही इससे आपकी अन्य स्किन प्रॉब्लम्स भी दूर रहेगी।

सामग्रीः

बेसन - 2 टेबलस्पून
मुलेठी - 1 टेबलस्पून
गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर - 1 टीस्पून
शहद - 1 टीस्पून
नींबू- 1 टीस्पून
ठंडा दूध - जरूरतअनुसार

20 Besan Face Packs That Will Make Your Skin Glow | Homemade face ...

बनाने का तरीका:

एक बाउल में सारी सामग्री डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं। इस बात का ध्यान रखें कि इसमें गांठें ना बनें। वहीं अगर किसी चीज से एलर्जी है तो आप उसे निकाल सकते हैं।

इस्तेममाल करने का तरीका

चेहरे पर फेसवॉश या गुलाबजल से अच्छी तरह साफ करें, ताकि धूल मिट्टी निकल जाएं। अब पेस्ट को चेहरे व गर्दन पर अच्छी तरह लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए ताजे पानी से चेहरा धो लें। हफ्ते में कम से कम 2-3 बार इस पैक का इस्तेमाल करें।

3 Benefits of Using Besan Face Pack for The Skin? – Everyday Chic ...

अब जानते हैं पैक लगाने के और भी बेहतरीन फायदे...

1. यह पैक त्वचा के पीएच को बनाए रखने के लिए नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है।
2. बेसन पोर्स को गहराई से साफ कर उसमें जमी गंदगी और विषाक्त पदार्थों को हटाने में मददगार होता है।
3. यह नमी को नियंत्रित करता है और त्वचा को कोमल रखता है। ऑयली स्किन के लिए यह पैक बेहद फायदेमंद है।
4. दाग-धब्बे, कालापन, निशान दूर और काले घेरों को दूर करने के लिए भी यह पैक काफी फायदेमंद है।
5. इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी होता है, जो आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर करता है।
6. इस फेस पैक में मिलाकर लगाने से स्किन से डेड स्किन हटती है, जिससे त्वचा चमकदार बनती है।
7. यह त्वचा को हाइड्रेट करके स्किन को ड्राइनेस से बचाता है।

Homemade Gram flour (Besan) and Turmeric (Haldi) Face Packs For ...

Related News