22 NOVFRIDAY2024 4:02:06 AM
Nari

झुर्रियों से लेकर एक्ने दूर करेंगे Coffee Icecubes, चेहरे पर लगाने से होगें ढेरों फायदे

  • Edited By palak,
  • Updated: 01 Jul, 2023 11:07 AM
झुर्रियों से लेकर एक्ने दूर करेंगे Coffee Icecubes, चेहरे पर लगाने से होगें ढेरों फायदे

धूल-मिट्टी और बढ़ते प्रदूषण के कारण महिलाएं कई तरह की स्किन समस्याओं से जूझ रही हैं। समय से पहले चेहरे पर झुर्रियां आना, पिपंल्स आना इनमें से एक आम समस्या है। ऐसे में इससे बचने के लिए वह कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी इस्तेमाल करती हैं लेकिन समस्या से राहत नहीं मिल पाती। स्किन प्रॉब्लम्स दूर करने के लिए आप कॉफी से बने आइसक्यूब्स इस्तेमाल कर सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं कि आप चेहरे पर इनका कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं...

त्वचा होगी टाइट 

कॉफी को स्किन पर लगाने से रक्त प्रवाह ठीक होता है। इससे आपकी स्किन भी नैचुरली तरीके से टाइट होती है। कॉफी से बने आइसक्यूब आंखों की सूजन भी दूर करते हैं। 

PunjabKesari

सनटैन से होगा बचाव 

कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। यह आपकी स्किन को यूवी किरणों से बचाने में मदद करते हैं। इसके अलावा इनके इस्तेमाल से आपकी त्वचा भी सनटैन से बची रहेगी और इसको ठंडक भी मिलेगी।

खुलेंगे त्वचा के रोमछिद्र 

इन्हें चेहरे पर लगाने से मुंहासे भी दूर होते हैं। चेहरे पर कॉफी से बने आइसक्यूब्स लगाने से त्वचा की डेड स्किन भी निकलती है। 

PunjabKesari

ऑयली स्किन से मिलेगी राहत 

गर्मी में अगर आपकी स्किन ऑयली होती है तो कॉफी से बने आइसक्यूब्स काफी फायदेमंद हो सकते हैं। यह त्वचा पर ऑयल का उत्पादन करने वाले सीबम को कंट्रोल करने में मदद करेंगे। 

कैसे बनाएं कॉफी आइसक्यूब्स? 

. सबसे पहले एक पैन में 1 गिलास गर्म पानी कर लें। 
. इसके बाद इसमें 2 चम्मच स्ट्रॉन्ग कॉफी डालें और 1 मिनट के लिए उबाल लें। 
. फिर इसमें 1/2 चम्मच शहद डालें और ठंडा होने के लिए रख दें। 
. जैसे मिश्रण ठंडा हो जाए तो उसे आइस क्यूब्स ट्रे में डालकर फ्रीजर में रख दें। 
. 4-5 घंटे के बाद निकालें आपके आइस क्यूब्स तैयार हो जाएंगे। 

PunjabKesari

चेहरे पर लगाने का तरीका 

. सबसे पहले चेहरा अच्छे से धो लें। 
. इसके बाद त्वचा को टॉवल से सुखाएं। 
. फिर एक कॉटन के कपड़े में आइसक्यूब्स लपेट लें। 
. इसके बाद कपड़े के साथ 5-10 मिनट के लिए चेहरे पर इनकी मसाज करें। 
. जैसे यह आइसक्यूब्स के साथ मसाज पूरी हो जाए तो चेहरा ऐसे ही छोड़ दें। 
. बाद में नॉर्मल पानी के साथ चेहरा धो लें। 

Related News