कंगना रनौत की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। वह लगातार अपने ट्वीट्स में फंसती जा रही हैं। वहीं अब खबरें आईं हैं कि कंगना के खिलाफ मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। दरअसल एक्ट्रेस कंगना रनौत पर सांप्रदायिक नफरत फैलाने का आरोप लगाया गया है और कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए भी कहा गया है। बांद्रा कोर्ट में मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैयद ने याचिका दायर की है।
क्या है मामला?
दायर की गई याचिका में यह आरोप लगाए गए हैं कि कंगना अपने ट्वीटस से बॉलीवुड में हिंदू और मुस्लिम समुदाय में झगड़ा कराने की कोशिश करती है। वह लगातार दोनों समुदाय के बीच झगड़े और नफरत को बढ़ाना देने की कोशिश करती हैं। इसी के चलते कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दे दिए हैं। याचिका में यह भी कहा गया है कि वह लगातार ऐसे आपत्तिजनक ट्वीट करती हैं जिससे न केवल धार्मिक भावनाएं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में कई लोग इससे आहत हैं। कोर्ट के इस आदेश और एफआईर दर्ज होने के बाद क्वीन कंगना की मुसीबत और बढ़ सकती है।
पहले भी दर्ज हुआ था मामला
गौरतलब है इससे पहले 13 अक्टूबर को कनार्टक पुलिस ने भी कंगना के खिलाफ मामला दर्ज किया था। दरअसल कंगना ने किसानों को लेकर एक ट्वीट किया था। मीडिया रिपोर्टस की मानें तो कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है जिससे एक्ट्रेस की मुसीबतें बढ़ सकती हैं।