23 DECMONDAY2024 3:21:36 AM
Nari

प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच अनुष्का ने जोड़े हाथ, बोली- प्लीज मुझसे मदद के लिए रिक्वेस्ट न करें

  • Edited By vasudha,
  • Updated: 04 Oct, 2023 05:20 PM
प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच अनुष्का ने जोड़े हाथ, बोली- प्लीज मुझसे मदद के लिए रिक्वेस्ट न करें

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2023 की मेजबानी के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है।इस टूर्नामेंट में दुनिया के 10 देश हिस्सा ले रहे हैं, ऐसे में लोग टिकट के लिए अभी से जुगाड़ लगा रहे हैं। इन्हीं लोगों के लिए भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने बेहद खास मैसेज  लिखा रहे है। एक तरफ जहां यह खबरें है कि  विराट- अनुष्का दूसरी बार माता- पिता बनने जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ उनका ये मैसेज खूब वायरल हो रहा है। 

PunjabKesari
दरअसल ओडीआई वर्ल्ड कप 2023 से एक दिन पहले विराट ने फैंस और दोस्तों मैच की टिकट ना मांगने की खास रिक्वेस्ट की है। उन्हों ने अपने पोस्ट में लिखा- 'जैसे-जैसे विश्व कप करीब आ रहा है, मैं अपने सभी दोस्तों को बताना चाहूंगा कि वे पूरे टूर्नामेंट के दौरान मुझसे टिकट के लिए बिल्कुल भी रिक्वेस्ट न करें। कृपया अपने घर पर ही मैच का लुत्फ उठाएं।'

PunjabKesari
विराट की इस मैसेज पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा का रिएक्शन भी सामने आया है। विराट के इस नोट को रीपोस्ट करते हुए अनुष्का ने अपनी स्टोरी में लिखा- ‘मुझे यह भी जोड़ने दीजिए। अगर विराट ने आपके मैसेज इग्नोर किए हैं और उन्होंने जवाब नहीं दिया है, तो प्लीज मुझसे मदद के लिए रिक्वेस्ट न करें। थैंक्यू हमें समझने के लिए।'

PunjabKesari

 स्टोरी के साथ अनुष्का ने हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया है। इस पोस्ट से एक बात तो साफ हो गई कि मैच की टिकट के लिए उन्हें अप्रोच की जाती थी, लगता है इन्ही बातों से तंग आकर उन्हें ये पोस्ट करना पड़ा। बता दें कि ये टूर्नामेंट पांच अक्टूबर से शुरू होगा जबकि भारत अपना पहला मैच आठ अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। 

PunjabKesari
बता दें कि पिछले काफी दिनों से ऐसी चर्चा है कि अनुष्का शर्मा दूसरी बार मां बनने वाली हैं। वह अभी दूसरी प्रेग्नेंसी के फेज़ में हैं।हालांकि अभी तक इन खबरों पर खुद अनुष्का व विराट ने रिएक्ट नहीं किया है। खबरों की मानें तो अनुष्कादूसरे बेबी को जन्म देने के बाद अपना सक्सेसफुल एक्टिंग करियर छोड़ देंगी, क्योंकि उन्होंने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था कि-  जब मेरी शादी हो जाएगी, तो मैं काम नहीं करूंगी।'

Related News