22 DECSUNDAY2024 5:24:42 PM
Nari

कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आई जानी मानी गायिका अनुराधा पौडवाल

  • Edited By Anjali Rajput,
  • Updated: 11 May, 2020 11:27 AM
कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आई जानी मानी गायिका अनुराधा पौडवाल

बॉलीवुड सितारें कोविड-19 से जूझ रहे जितने भी लोग है उन सभी की मदद के लिए आगे आ रहे है। स्टार्स दिल खोल कर डोनेशन कर रहे है। हाल ही में हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री की जानी मानी गायिका अनुराधा पौडवाल भी कोरोना वॉरियर्स की मदद के लिए आगे आई है।

उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में कोरोना वॉरियर्स की मदद का ऐलान किया है। अनुराधा पौडवाल ने कहा, 'देश संकट के दौर से गुजर रहा है और ऐसे में मैंने मुंबई के अलग-अलग अस्पतालों से जुड़ी 10 नर्सों, कंटेनमेंट इलाकों में कार्यरत 10 कांस्टेबलों और 10 सफाई कर्माचारियों को पांच-पांच हजार रुपये की सहायता राशि देकर उनकी आर्थिक मदद कर उन सभी की हौंसला अफजाई करने का छोटा-सा प्रयास किया है। 

PunjabKesari

अनुराधा पौडवाल ने कोरोना वारियर्स की इस आर्थिक मदद के अलावा पहले भी कोरोना वायरस की इस लड़ाई में मुंबई के कुछ अस्पतालों को 150 पीपीई किट्स और एक इनक्यूबेटर दान स्वरूप दिया था। 

वहीं अनुराधा ने पुलिसकर्मियों और मरीजों का इलाज करने में जुटे डॉक्टरों पर बढ़ रहे हमलों पर भी नाराजगी जताई।

Related News