बाॅलीवुड और टीवी एक्टर अनुपम श्याम तबीयत बिगड़ने के चलते आईसीयू में भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि सेहत संबंधी बीमारियों से जूझ रहे अनुपम श्याम बीती रात अपने घर में गिर गए थे। जिसके बाद उन्हें मुंबई के गोरेगांव में स्थित लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वे किडनी इन्फेक्शन की समस्या से ग्रस्त हैं। अनुपम श्याम को टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार से भी जाना जाता है।
अनुपम श्याम की सेहत की जानकारी पत्रकार और फिल्ममेकर एस. रामचंद्रन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने ट्वीट कर एक्टर सोनू सूद और आमिर खान से मदद मांगी है। उन दोनों की तरफ से अभी कोई जवाब नहीं आया है लेकिन इस ट्वीट के बाद मनोज बाजपेयी ने जवाब देते हुए लिखा, 'कृपया मुझे काॅल करें'। किडनी इंफेक्शन के बढ़ने के डर से अनुपम को आईसीयू में भर्ती कराया गया है। अभी भी उनकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि पिछले 9 महीनों से अनुपम का डायलिसिस चल रहा था। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण 6 महीने पहले ही उनका इलाज बंद करवाना पड़ा था। इस समय भी वह आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं। इलाज के लिए उन्हें पैसों की काफी जरूरत है।
बता दें अनुपम श्याम ने 'कच्चे धागे', 'गोलमाल', 'सरदारी बेगम', 'मुन्ना माइकल', 'स्लमडाॅग मिलियनेयर' आदि फिल्मों में काम किया है। लेकिन टीवी सीरियल 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में ठाकुर सज्जन सिंह के किरदार ने अनुपम को घर-घर में फेमस कर दिया था।