26 DECTHURSDAY2024 10:18:37 PM
Nari

'उसकी आखिरी तस्वीर देख हाथ पांव ठंडे पड़ गए' सुशांत को याद कर इमोशनल हुई अंकिता लोखंडे

  • Edited By Bhawna sharma,
  • Updated: 02 Jan, 2024 07:13 PM
'उसकी आखिरी तस्वीर देख हाथ पांव ठंडे पड़ गए' सुशांत को याद कर इमोशनल हुई अंकिता लोखंडे

एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे बिग बाॅस में अक्सर अपने बीते कल को लेकर बात करती दिखाई देती है। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत जो अंकिता के एक्स बाॅयफ्रेंड हैं उनके साथ सात साल रिलेशन में रही लेकिन एक दिन ये रिश्ता बुरी तरह टूट गया और उसके साथ ही अंकिता भी टूट गई थी। एक बार फिर अंकिता ने सुशांत के आखिरी दिनों को याद किया और दिशा सलियान के बारे में भी बताया।

हाल ही एक एपिसोड में अंकिता और मुनव्वर फारुकी बात करते दिखे। मुनव्वर से बात करते हुए अंकिता कहती है, 'मैंने उस समय बहुत लोगों को ब्लॉक किया था क्योंकि वो सब मुझे बहुत गंदा-गंदा बोलते थे जो मैं बर्दाशत नहीं कर पा रही थी। इसलिए मैंने ब्लॉक कर दिया। वो बहुत मुश्किल वक्त था उन सब के लिए जो भी उनसे जुड़े हुए थे। जब यह सब हुआ तब मैं उनकी जिंदगी में नहीं थी।' मुनव्वर पूछते हैं कि क्या सुशांत की मैनेजर की मौत उनसे पहले हुई थी। जिसका जवाब देते हुए अंकिता कहती है, 'पहले हुई थी लेकिन, वह उनकी मैनेजर नहीं थीं। दिशा ने एक बार सुशांत को 5-6 दिनों के लिए मैनेज किया था, लेकिन वह उनकी मैनेजर नहीं थीं।' 

PunjabKesari

अंकिता यही नहीं रुकी उन्होंने बताया कि सुशांत की आखिरी तस्वीर देख उनका क्या रिएक्शन था। वह कहती है, 'हम सात साल तक साथ रहे। 'पवित्र रिश्ता' के शुरू होने के एक महीने बाद हमने डेट करना शुरू किया। मैं जानती हूं कि उन्हें भी ब्रेकअप के वक्त दर्द हुआ होगा। यह मेरे लिए काफी दर्दनाक था क्योंकि वह आगे बढ़ रहा था। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं पीछे रह गई।' 

PunjabKesari

सुशांत के आखिरी वक्त को याद करते हुए वह कहती हैं, 'जब मैंने उन्हें देखा तो मुझे लगा कि सब कुछ खत्म हो गया। उनकी एक तस्वीर थी जो बहुत खराब थी। जब मैंने वो तस्वीर देखी तो मेरे हाथ पांव ठंडे पड़ गए थे। ऐसा लग रहा था जैसे वह सो रहा है। मैं उस तस्वीर को देखती रहती और सोचती थी कि उसके दिमाग में कितना कुछ था। मैं उसे बहुत अच्छे से जानती थी लेकिन, सब खत्म हो गया। कुछ भी नहीं बचा। वह किसी वजह से टूट गया था।'

PunjabKesari

सुशांत के घरवालों के बारे में बात करते हुए अंकिता कहती है, 'उसकी एक बहन अमेरिका में दूसरी चंडीगढ़ में और उनके पिता पटना में रहते हैं। उसका बहुत पढ़ा-लिखा परिवार है।' वहीं सुशांत बहुत तेज दिमाग का था। वो मैथ्स के सवाल को चुटकियों में हल कर देता था। वह आईआईटी का स्टूडेंट था और इंडिया में उसकी आईआईटी में 7वीं रैंक आई थी। ये सब बातें करते हुए अंकिता काफी इमोशनल नजर आई। 

Related News